Home मध्यप्रदेश Mohammad Shafiq Ansari, Terrorist Of Ahmedabad Serial Blasts, Came To Ujjain –...

Mohammad Shafiq Ansari, Terrorist Of Ahmedabad Serial Blasts, Came To Ujjain – Madhya Pradesh News

34
0

[ad_1]

वर्ष 2008 के अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा आतंकी मोहम्मद शफीक अंसारी दो दिन की पैरोल पर उज्जैन लाया गया है। शफीक अंसारी अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए अदालत की अनुमति के बाद उज्जैन आया है। उसके घर पर गुजरात और उज्जैन पुलिस की सख्त निगरानी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, आतंकी शफीक अंसारी ने पैरोल के लिए न्यायालय में आवेदन किया था, जिसे कुछ शर्तों के साथ मंजूर किया गया। इसके बाद गुजरात पुलिस देर रात उसे उज्जैन लेकर पहुंची। शफीक अंसारी के साथ गुजरात पुलिस के दो एसीपी, तीन थाना प्रभारी सहित कुल 25 पुलिसकर्मी भी उज्जैन आए हैं।

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अंसारी को गुजरात पुलिस की कड़ी अभिरक्षा में लाया गया है। उज्जैन पुलिस के जीवाजीगंज और चिमनगंज थाना स्टाफ भी अंसारी के मित्र नगर और विराट नगर स्थित घरों पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं। शादी समारोह में आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर पुलिस की निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें:  पूजा नहीं कराई तो मौत हो जाएगी, डराकर महिला से ठगे 40 लाख; तीन जालसाज गिरफ्तार

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट: एक झकझोर देने वाली घटना

साल 2008 में अहमदाबाद में हुए सीरियल बम धमाकों में 56 लोगों की मौत और 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस आतंकवादी साजिश में उज्जैन निवासी कमरूद्दीन नागौरी, मोहम्मद शफीक अंसारी, मोहम्मद अबरार और महिदपुर के सफदर नागौरी समेत 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गुजरात की अदालत ने नागौरी, अंसारी सहित 49 आरोपियों को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। सभी आरोपी गुजरात की जेल में सजा काट रहे हैं।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here