Home मध्यप्रदेश The wife went to her maternal home after getting angry with her...

The wife went to her maternal home after getting angry with her husband | भोपाल में पत्नी को वापस बुलाने किया बच्चे का अपहरण: मामा ससुर के बेटे को उठा ले गया, कहा- पत्नी को भेजो, नहीं तो बच्चे को खत्म कर दूंगा – Bhopal News

37
0

[ad_1]

मामला कमला नगर थाना क्षेत्र का है।

भोपाल में पत्नी को वापस बुलाने के लिए एक युवक ने साढ़े तीन साल के बच्चे का अपहरण कर लिया। मामा ससुर बच्चे को लेकर आरोपी कई जगह घूमता रहा। बच्चे की मां को फोन कर धमकी देता रहा कि अगर पत्नी वापस नहीं आई तो बच्चे को जान से मार दूंगा।

.

कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित सबरी नगर की 12 नंबर मल्टी से अगवा किए गए बच्चे को पुलिस ने 18 घंटे की मशक्कत के बाद नादरा बस स्टैंड के पास एक होटल से बरामद कर लिया है। आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

कमला नगर पुलिस के मुताबिक, किरण रजक (37) पति बल्लू रजक, सबरी नगर में रहती हैं। वह ड्राई क्लीनिंग का काम करती हैं। शुक्रवार देर रात किरण के घर पर उनकी ननद का दामाद गोलू रजक (25), निवासी इंद्रा नगर, हबीबगंज पहुंचा। रात 3.30 बजे उसने दरवाजा खटखटाया।

इस दौरान साढ़े तीन साल का विहान बाहर आया तो गोलू ने उसे बहला-फुसलाकर बाहर निकाला और दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। सुबह जब परिवार के लोग जागे तो देखा दरवाजा बाहर से बंद था और बच्चा गायब था। कुछ ही देर में किरण के पास गोलू का फोन आया।

उसने कहा- मेरी बीवी किसी और के साथ चली गई है। उसे वापस बुलाओ, वर्ना तुम्हारे बच्चे को खत्म कर दूंगा। घबराई हुई किरण रजक तुरंत कमला नगर थाने पहुंचीं और पूरी घटना बताई।

पुलिस ने तत्काल मोबाइल लोकेशन ट्रैक करना शुरू किया। लोकेशन पहले आष्टा, फिर सीहोर और आखिर में भोपाल के नादरा बस स्टैंड के पास एक होटल की मिली। पुलिस की टीम ने देर रात दबिश देकर आरोपी गोलू रजक को गिरफ्तार किया और बच्चे को सुरक्षित छुड़ा लिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here