Home मध्यप्रदेश Jabalpur’s Heart Infinity Hospital is in the news again | जबलपुर में...

Jabalpur’s Heart Infinity Hospital is in the news again | जबलपुर में कांग्रेस नेता और हॉस्पिटल स्टाफ में मारपीट: आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी हार्ट पेशेंट से पैसे लेने का आरोप, FIR दर्ज – Jabalpur News

36
0

[ad_1]

कांग्रेस नेता विजय रजक और हॉस्पिटल स्टाफ में मारपीट का मामला सामने आया है।

जबलपुर के हार्ट इनफिनिटी हाॅस्पिटल में कांग्रेस नेता और हॉस्पिटल स्टाफ में मारपीट का मामला सामने आया है। हॉस्पिटल प्रबंधन ने ओमती थाने में शिकायत की। जिसमें बताया कि डॉक्टरों पर हमला किया गया है।

.

पुलिस ने कांग्रेस नेता विजय रजक पर एफआईआर दर्ज कर ली। वहीं, विजय रजक ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी (CMHO) से शिकायत की है। जिसमें बताया कि आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी इनफिनिटी अस्पताल के संचालक ने रुपए लिए हैं।

शुक्रवार को हुए विवाद के सीसीटीवी रविवार को सामने आए हैं।

डाॅक्टर बोले- 5 मिनट में डिसीजन लो दरअसल, 14 जून 2025 को पनागर निवासी एक मरीज विष्णु प्रसाद को सीने में दर्द की शिकायत के चलते उसे तैयब अली चौक पर स्थित हार्ट इनफिनिटी हॉस्पिटल लाया गया। प्रारंभिक जांच के बाद मरीज को बताया कि हार्ट में ब्लाकेज हैं।

परिजनों का आरोप है कि डाॅक्टरों की टीम ने कहा कि आपको सिर्फ 5 मिनट में डिसीजन लेना है कि इलाज करवाना है या नहीं।

इस पर आयुष्मान योजना के तहत ऑपरेशन करने की बात कही। तब संचालक डॉ. अंकित अग्रवाल के चेंबर से उनका एक असिस्टेंट बाहर आया। कहने लगा कि आयुष्मान योजना के बाद भी 20 हजार रुपए अतिरिक्त लगेंगे।

विरोध करने के बाद डॉक्टर नि:शुल्क ऑपरेशन को तैयार हो गए। एंजियोप्लास्टी के बाद 24 घंटे के अंदर मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया।

घर पहुंचने पर फिर से बिगड़ गई तबीयत मरीज के परिजनों का कहना है कि घर जाने के 2 दिन बाद उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई। उन्हें दोबारा भर्ती कराया गया। तबीयत में सुधार न होने के कारण परिजन ने हॉस्पिटल संचालक डॉ. अंकित अग्रवाल से पूछा कि सर ऑपरेशन तो ठीक हुआ है ना?

इस बात को लेकर नाराज हुए संचालक ने कहा कि आयुष्मान योजना में फ्री में इलाज भी कराना है और सवाल भी करना है। वे यही नहीं रूके उन्होंने मरीज को घर ले जाने का कह दिया गया। विरोध किया तो संचालक डॉ. अग्रवाल ने बाउंसर बुलाकर परिजनों को बाहर कर दिया।

कहा था- आयुष्मान है तो मरीज का इलाज करो यह पूरा मामला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय रजक तक पहुंचा। शनिवार को वे कार्यकर्ताओं के साथ इनफिनिटी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जब मरीज के पास आयुष्मान कार्ड है तो भर्ती करते हुए उसका इलाज किया जाए। इस पर विवाद हो गया। कुछ ही देर में दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए।

विजय रजक ने कहा-

QuoteImage

डाॅक्टर ने बाउंसर बुलाकर हमला किया तो जैसे-तैसे हमने अपने आपको बचाया है।

QuoteImage

पहले भी हो चुका है विवाद बता दें, बीते दिनों भी हार्ट इनफिनिटी हॉस्पिटल में अधिवक्ताओं और हॉस्पिटल स्टाफ के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी। जिसके बाद ओमती पुलिस की मध्यस्थता से मामला शांत हुआ था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here