Home अजब गजब सड़क से शुरू हुई दोस्ती…सक्सेसफुल बिजनेसमैन में बदली, 30,000 से शुरू किया...

सड़क से शुरू हुई दोस्ती…सक्सेसफुल बिजनेसमैन में बदली, 30,000 से शुरू किया स्टार्टअप, आज खड़ी कर दी कंपनी

36
0

[ad_1]

जमशेदपुर. बिजनेस के कई किस्से हमने सुने हैं, लेकिन जब दोस्ती, स्वाद और मेहनत एक साथ जुड़ जाए तो एक नई कहानी बनती है. कुछ ऐसी ही कहानी है तीन युवाओं की, सिलीगुड़ी के ध्रुव, आसनसोल की चेतना, और जमशेदपुर के अभिषेक की. ये तीनों दिल्ली के एक कॉलेज में पढ़ाई के दौरान दोस्त बने और यहीं से शुरू हुआ “Punch Meal” नाम के देसी स्वाद के स्टार्टअप का सफर.

कॉमर्स बैकग्राउंड से आने वाले इन युवाओं के परिवार पहले से ही व्यापार से जुड़े रहे हैं. पढ़ाई के दौरान ही इन्होंने महसूस किया कि जब भी कोई व्यक्ति अपने शहर से बाहर जाता है, तो घर का बना हुआ अचार, नमकीन और फरसान हर किसी को याद आता है. यहीं से इन्हें आइडिया आया कि क्यों न दादी-नानी के स्वाद को पैक करके देश-दुनिया तक पहुंचाया जाए.

30,000 रुपए से की बिजनेस की शुरुआत
इन्हीं विचारों के साथ तीनों ने मात्र 30,000 रुपए की पूंजी से Punch Meal की शुरुआत की. शुरुआत आसान नहीं थी, पहला ऑर्डर आने में 10 दिन लग गए, लेकिन आज हालत ये है कि हर दिन 100 से अधिक ऑर्डर पूरे भारत से आ रहे हैं. और उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.

आज उनलोगों के पास 5 अलग-अलग शहरों में यूनिट हैं, जहां पर ये तीनों दोस्त कुल मिलाकर 30 से अधिक महिलाओं को रोजगार भी दे रहे हैं. ध्रुव मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग को संभालते हैं, चेतना ऑनलाइन और ऑर्डर मैनेजमेंट देखती हैं, जबकि अभिषेक ओवरऑल मैनेजमेंट की जिम्मेदारी निभाते हैं.

Punch Meal के 16 फ्लेवर के देसी अचार हैं, जिनमें प्रमुख हैं
आम का खट्टा-मीठा, बनारसी लाल बैर, लहसुन, खैर, लसोड़ा, कटहल, नींबू, मिर्च आदि. इन अचारों में खैर और लसोड़ा, नींबू और बैर जैसे फ्लेवर सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं.

इसके अलावा, ये लोग आज की जनरेशन को ध्यान में रखते हुए हेज़लनट-कॉफी, ऑरेंज-आलमंड जैसे ड्राई फ्रूट लड्डू, और मिलेट्स से बने नमकीन व भुजिया भी बना रहे हैं, जो स्वास्थ्य के लिहाज से भी काफी लाभकारी है.

अगर आप भी घर के असली स्वाद को मिस कर रहे हैं, तो Punch Meal आपके लिए एकदम परफेक्ट है. आप इनके स्वादिष्ट अचार और उत्पादों को ऑर्डर कर सकते हैं.

संपर्क: 8016932999 / 9733346953
वेबसाइट: www.punchmeal.com

Punch Meal न केवल स्वाद दे रहा है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में युवा शक्ति का बेहतरीन उदाहरण भी बन चुका है.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here