Home मध्यप्रदेश A woman jumped into a pond from an elevated corridor in Sagar...

A woman jumped into a pond from an elevated corridor in Sagar | दो मासूमों को छोड़ एलिवेटेड कॉरिडोर से कूदी महिला: तालाब में पानी कम होने से बची जान; सागर पुलिस ने नाव से सुरक्षित बाहर निकाला – Sagar News

34
0

[ad_1]

नाव की मदद से महिला को तालाब से सुरक्षित निकाला गया।

सागर बस स्टैंड के पास स्थित एलिवेटेड कॉरिडोर से शुक्रवार रात एक महिला ने तालाब में छलांग लगा दी। महिला अपने दो छोटे बच्चों को कॉरिडोर पर छोड़कर कूदी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला।

.

पुलिस ने कॉरिडोर से रस्सी के सहारे महिला को सहारा दिया और चकराघाट से नाव मंगाकर उसे बचाया। बचाव के बाद महिला किनारे पर बैठे अपने दोनों बच्चों से लिपटकर रोने लगी। जैसीनगर की रहने वाली इस महिला को गोपालगंज थाने ले जाया गया, जहां से परिजनों को सूचना देकर उनके सुपुर्द कर दिया गया। आत्महत्या का प्रयास पारिवारिक कारणों से किया बताया जा रहा है।

घटनास्थल पर तालाब में पानी कम होने के कारण महिला की जान बच गई। उल्लेखनीय है कि एलिवेटेड कॉरिडोर पर सुरक्षा जालियां नहीं लगी हैं, जिस कारण आए दिन लोग यहां से तालाब में कूदने की घटनाएं करते हैं। पिछले कुछ समय में कई लोगों की इस तरह जान जा चुकी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here