Home अजब गजब Multibagger Stock : 5 साल में ₹1 लाख के हुए ₹81 लाख,...

Multibagger Stock : 5 साल में ₹1 लाख के हुए ₹81 लाख, किस्‍तवालों ने ही इस शेयर पर लगाया दांव

38
0

[ad_1]

Last Updated:

Multibagger Stock : केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स (इंडिया) लिमिटेड शेयर ने पांच साल में 8000% रिटर्न दिया है. कंपनी को भारतीय रेलवे से ₹311 करोड़ के दो ऑर्डर मिले हैं. आखिरी कारोबारी सत्र में यह शेयर 5 फीसदी के अपर…और पढ़ें

5 साल में ₹1 लाख के हुए ₹81 लाख, किस्‍तवालों ने ही इस शेयर पर लगाया दांव

बीते एक महीने में ही शेयर में 64% की तेजी आई है.

हाइलाइट्स

  • केर्नेक्स ने 5 साल में 8000% रिटर्न दिया.
  • भारतीय रेलवे से ₹311 करोड़ के दो ऑर्डर मिले.
  • शेयर का उच्चतम स्तर ₹1580 और न्यूनतम ₹358 है.

नई दिल्‍ली. रेलवे सुरक्षा और सिग्नलिंग सिस्टम के क्षेत्र में काम करने वाली सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और कंसल्टेंसी कंपनी केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों पांच साल में ही मालामाल कर दिया है. केर्नेक्‍स माइक्रोसिटम्‍स ने इस अवधि में 8000 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है. अंतिम कारोबारी सत्र में भी इस मल्‍टीबैगर शेयर ने अपर सर्किट छुआ और ₹1300.75 पर बंद हुआ. कंपनी रेलवे के लिए टक्कर-रोधी उपकरण (Anti-Collision Devices) और अन्य सुरक्षा प्रणालियों के निर्माण, स्थापना और रखरखाव में विशेषज्ञता रखती है.

कंपनी को हाल ही में भारतीय रेलवे से ₹311 करोड़ के दो ऑर्डर मिले हैं. ये  ऑर्डर रेलवे की आधुनिक सुरक्षा तकनीक ‘कवच’ प्रणाली से जुड़े दो प्रमुख प्रोजेक्ट्स के लिए है. कंपनी ने 13 जून को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी कि दक्षिण रेलवे, चेन्नई ने Kernex-VRRC कंसोर्टियम को दो महत्वपूर्ण ‘कवच’ प्रोजेक्ट्स सौंपे हैं. पहला प्रोजेक्ट चेन्नई डिवीजन के तीन सेक्शनों में कवच सिस्टम की इंस्टॉलेशन से जुड़ा है, जिसकी कीमत है ₹173.11 करोड़. वहीं दूसरा प्रोजेक्ट अरक्कोणम से जोलारपेट्टई सेक्शन में कवच सुरक्षा प्रणाली, कम्युनिकेशन टावर और ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाने का है, जिसकी लागत ₹137.92 करोड़ है.

दिया है मल्‍टीबैगर रिटर्न

Kernex Microsystems का शेयर पिछले कुछ समय से निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हो रहा है. बीते एक महीने में ही शेयर में 64% की तेजी आई है, जबकि एक साल में 236% का रिटर्न दिया है. पिछले छह महीनों में इस शेयर की कीमत 14 फीसदी गिरी है. केर्नेक्‍स माइक्रोसिस्‍टम्‍स शेयर का 52 हफ्तों का उच्चतम स्‍तर ₹1580 और न्यूनतम स्‍तर ₹358 रुपये है.

पांच साल में 1 लाख के बन गए 81 लाख

केर्नेक्‍स सिस्‍टम्‍स शेयर में जिस निवेशकों ने लॉन्‍ग टर्म के लिए पैसा गया, उनकी बल्‍ले-बल्‍ले हो गई है. पांच साल पहले इस मल्‍टीबैगर शेयर की कीमत केवल 16 रुपये थी. अब यह बढकर 1300 रुपये से भी ज्‍यादा हो चुकी है. अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे और अब तक अपने निवेश को बनाए रखा है तो आज उसके निवेश की वैल्‍यू 8,131,250 रुपये हो चुकी है.

कंपनी की वित्‍तीय स्थिति

वित्‍त वर्ष 2024 में कंपनी की आय ₹20 करोड़ थी, जबकि FY25 के लिए प्रबंधन ने ₹700-800 करोड़ का लक्ष्य रखा है. H1 FY25 में ₹70 करोड़ की आय दर्ज की गई. वित्‍त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी की बिक्री में 29 गुना वृद्धि दर्ज की गई. मई 2025 के अंत तक कंपनी की ऑर्डर बुक ₹2306 करोड़ थी.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

homebusiness

5 साल में ₹1 लाख के हुए ₹81 लाख, किस्‍तवालों ने ही इस शेयर पर लगाया दांव

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here