[ad_1]

भोपाल के कोलार इलाके में रहने वाले किन्नर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना रविवार देर रात की है। लिव इन पार्टनर उसे अस्पताल लेकर पहुंचा था। जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। इधर, मृ
.
कोलार पुलिस के मुताबिक अब्बास नगर निवासी छोटू यादव उर्फ सौम्या किन्नर अब्बास नगर कोलार में रहती थी। वह मंगलवारा टोली के साथ मांगती थी। दानिश नाम के ऑटो चालक युवक के साथ एक कमरे में रहती थी। पास में ही उसका परिवार रहता था। रविवार देर रात सौम्या का शव उसके कमरे से बरामद किया। बॉडी फंदे पर लटकी थी, हालांकि कमरे की तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मौसी का दावा बुरी संगत ने छोटू को किन्नर बनाया
मृतक छोटू की मौसी ने बताया कि भांजा सामान्य पुरुष था। बुरी संगत में किन्नरों की तरह रहने और मांगने लगा था। सुसाइड के तीन-चार दिन पहले से ही डिप्रेशन वाली बातें करने लगा था। आए दिन जान देने की बात कहता था। सब उसे समझाते थे लेकिन उसने सुसाइड कर लिया। हालांकि उसने किसी परेशानी का जिक्र कभी नहीं किया था। दानिश नाम के ऑटो चालक के साथ रहता था और वही उसे अस्पताल लेकर पहुंचा था। पुलिस दानिश से पूछताछ कर रही है।
[ad_2]
Source link



