Home मध्यप्रदेश Criminals came on bike, broke the glass of the car, video |...

Criminals came on bike, broke the glass of the car, video | बाइक सवार बदमाश ने कार का कांच तोड़ा…‌VIDEO: मजिस्ट्रेट के वाहन चालक की नई कार में तोड़फोड़, पड़ोसी पर संदेह – Gwalior News

32
0

[ad_1]

रॉड से कार का कांच तोड़ता नकाबपोश बदमाश।

ग्वालियर में बाइक से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने लोहे की रॉड मारकर घर के बाहर रखी एक कार का कांच तोड़ दिया। घटना 23-24 मई की दरमियानी रात 1.30 बजे अंबेडकर नगर नदी पार टाल की है। जिसकी कार का कांच तोड़ा गया है वह डिस्ट्रिक कोर्ट में एक मजिस्ट्रेट के वाहन प

.

घटना की शिकायत पीड़ित परिवार ने थाटीपुर थाना में की है, लेकिन पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है, जबकि कार मालिक ने कार का कांच तोड़ने वाले एक व्यक्ति की पहचान पड़ोस में रहने वाले दीपक गोयल के रूप में की है। दो दिन पहले उसने धमकाया भी था। पुलिस इस पॉइंट को भी जांच में शामिल कर रही है।

कार का कांच तोड़ने से पहले गली में राउंड लगाते बाइक सवा नकापोश।

कार का कांच तोड़ने से पहले गली में राउंड लगाते बाइक सवा नकापोश।

शहर के थाटीपुर में नदीपार टाल स्थित अंबेडकर नगर निवासी मोनू पुत्र प्रीतम सिंह जाटव पेशे से वाहन चालक है। मोनू डिस्ट्रिक कोर्ट में एक मजिस्ट्रेट के वाहन पर चालक है। मोनू ने अपने घर के लिए ग्वालियर व्यापार मेला से क्रेटा कार खरीदी थी। गाड़ी को वह अपने घर के बाहर ही रखता था। 23-24 मई की दरमियानी रात किसी ने उसकी कार पर हमला कर दिया। कार में रॉड से हमला करके कांच तोड़ दिया है। घटना का पता अगले दिन सुबह लगा। जब मोनू ने कार का कवर हटाया तो कांच टूटा हुआ था। आसपास देखा तो कोई नजर नहीं आया।

CCTV कैमरे में दिखे बाइक सवार दो बदमाश मोनू ने जब घर के बाहर लगे CCTV कैमरे चेक किए तो रात 1.30 बजे के आसपास बाइक सवार दो नकाबपोश नजर आए हैं। पहले वह गली से निकलते हैं और फिर लौटकर निकल जाते हैं। इसके बाद फिर बाइक से एक नकाबपोश उतरकर आता है और घर के बाहर खड़ी कार में दो से तीन लोहे की रॉड मारकर भाग जाता है। जब नकाबपोश के फुटेज देखे तो मोनू को एक बदमाश की पहचान हो गई है।

पड़ोसी पर संदेह, शर्ट भी मैच कर गई, आरोपी ने धमकाया भी था मोनू ने बताया कि जब उन्होंने CCTV फुटेज देखे तो कार में तोड़फोड़ करने वाले का हुलिया पास ही रहने वाले दीपक गोयल (जाटव) जैसा लग रहा था। जब उसके घर के आसपास पहुंचे तो वह वही शर्ट पहनकर खड़ा हुआ दिख रहा था जो CCTV फुटेज में दिख रही है। मोनू ने बताया कि घटना वाले दिन दीपक ने धमकाया भी था। उसने शराब के लिए रुपए मांगे थे, जब उसने नहीं दिए तो वह बड़ा नुकसान करने की धमकी देकर गया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here