Home मध्यप्रदेश Action on modified silencers and pressure horns in Khargone | खरगोन में...

Action on modified silencers and pressure horns in Khargone | खरगोन में मॉडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न पर कार्रवाई: 3 बुलेट समेत 4 वाहनों के चालान, दुकानों से 10 से अधिक साइलेंसर-हॉर्न जब्त – Khargone News

35
0

[ad_1]

पुलिस ने सभी वाहन चालकों को वाहनों के साथ यातायात थाने भेजा।

यातायात पुलिस ने शनिवार को खरगोन के पांच स्थानों पर विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने मॉडिफाइड सायलेंसर और प्रेशर हॉर्न वाले वाहनों की जांच की। तीन बुलेट पर मॉडिफाइड सायलेंसर और एक बाइक पर प्रेशर हॉर्न मिला।

.

पुलिस ने सभी वाहन चालकों को वाहनों के साथ यातायात थाने भेजा। वहां उनके मॉडिफाइड सायलेंसर और प्रेशर हॉर्न जब्त कर एक-एक हजार रुपए का चालान काटा गया।

एसडीओपी रोहित लखारे, कोतवाली थाना प्रभारी बीएल मंडलोई और यातायात थाना प्रभारी रमेश सोलंकी ने पुलिस टीम के साथ शहर के मुख्य बाजारों में ऑटो पार्ट्स की दुकानों की जांच की। इस दौरान दस से अधिक प्रेशर हॉर्न और मॉडिफाइड सायलेंसर जब्त किए गए।

यातायात प्रभारी सोलंकी ने बताया कि दुकानदारों को चेतावनी दी गई है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here