Home मध्यप्रदेश Two sisters were beaten with sticks by neighbors, VIDEO | दो बहनों...

Two sisters were beaten with sticks by neighbors, VIDEO | दो बहनों को पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से पीटा, VIDEO: कंधे, दोनों पैर और कमर में आई चोट; पुराने विवाद में पिता-बेटे ने किया हमला – Satna News

32
0

[ad_1]

आरोपियों ने पीड़िता को दौड़ाकर मारने की कोशिश की।

सतना के बदी पुरम उतैली में दो बहनों के साथ पड़ोसी ने मारपीट की। शुक्रवार को इसका एक वीडियो सामने आया है। घटना गुरुवार दोपहर साढ़े 12 बजे की है। पीड़िता ने कोलगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

.

जानकारी के अनुसार पीड़िता अंजली अपनी बहन आरती के साथ पड़ोसी मनीष चौरसिया के घर से पानी लेकर लौट रहीं थी। अपने घर के सामने पहुंचते ही पड़ोसी अमन कुशवाहा और उसके पिता सुखलाल कुशवाहा ने पुरानी रंजिश के चलते दोनों को गालियां दीं।

कंधे, दोनों पैर और कमर में आई चोट; कपड़े फटे जब आरती ने उन्हें रोका तो अमन कुशवाहा ने डंडे से उस पर हमला कर दिया। इस हमले में आरती के दाहिने कंधे, दोनों पैर और कमर में चोट आई है। बचाव में आई अंजली को सुखलाल कुशवाहा ने दौड़ाकर मारने की कोशिश की। डर के मारे भागते समय अंजली का कपड़ा फट गया।

आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने बचाया शोर सुनकर भागवेंद्र सिंह, शुभम सिंह और लवकुश चौरसिया समेत आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपियों को रोका। इसके बाद दोनों आरोपी बहनों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि घटना का वीडियो मिला है। दोनों बहनों की मेडिकल जांच कराकर मामले की जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here