Home मध्यप्रदेश smuggling of khair wood | खैर की लकड़ी की तस्करी: ‘पुष्पा’ फिल्म...

smuggling of khair wood | खैर की लकड़ी की तस्करी: ‘पुष्पा’ फिल्म की तरह तस्करों ने फॉरेस्ट टीम से बचाने नदी में फेंकी 35 क्विंटल लकड़ी – Gwalior News

39
0

[ad_1]

पुष्पा फिल्म की तर्ज पर ग्वालियर जिला वन मंडल में तस्कर कत्था बनाने में काम आने वाली खैर की लकड़ी की तस्करी कर रहे हैं। 15-16 मई की रात वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी से भरे दो ट्रक पकड़े थे, जो अलवर से आए थे। तस्कर ट्रक में पूरी लकड़ी नहीं भर पाए

.

इसका पता वन टीम के पानी में उतरने पर हुआ। वन टीम ने नदी से करीब 35 क्विंटल लकड़ी जब्त की है। टीम ने अलवर निवासी हामिद, अजहरुद्दीन, साउन खान को पकड़ा था, जबकि रामनिवास गुर्जर फरार है। लकड़ी तस्करी में शोभित यादव का नाम भी सामने आ रहा है।

तस्करों का नहीं लिया रिमांड… वहीं खैर के पेड़ों की कटाई की जांच करने बनी टीम सिर्फ कटे पेड़ों के ठूंठ ढूंढ रही है, जबकि तस्करों का राज जानने से बच रही है। यही कारण रहा कि पकड़े गए आरोपियों को रिमांड तक पर नहीं लिया गया। तस्करों ने जखौदी को लकड़ी एकत्रित करने का सेंटर बना लिया था। आसपास के जंगलों से काटकर लकड़ी को यहां छिपाया जाता है। फिर मौका मिलते ही दूसरे राज्यों में पहुंचा देते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here