Home मध्यप्रदेश A farmer committed suicide in a hotel due to a land dispute...

A farmer committed suicide in a hotel due to a land dispute | जमीन विवाद में किसान ने होटल में दी जान: सुसाइड नोट में लिखा- मैं कर्जदार नहीं, फिर भी 40 लाख का चेक लिया गया – Gwalior News

36
0

[ad_1]

ग्वालियर के होटल रॉयल इन में भिंड जिले के गोहद निवासी राम प्रसाद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। नोट में उन्होंने लिखा कि महावीर जी ने अपनी मर्जी से जमीन खरीदी थी। उन्होंने दबाव डालकर एक्सिस बैंक का 40 लाख रुपए का चेक

.

होटल के रूम नंबर 105 में ठहरे राम प्रसाद का कमरा जब शाम को नहीं खुला, तो होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। कमरे में राम प्रसाद फांसी के फंदे पर लटके मिले। उनकी घड़ी के पास सुसाइड नोट रखा था।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। सुसाइड नोट से पता चलता है कि राम प्रसाद ने हाल ही में एक जमीन बेची थी। जमीन की खरीद-फरोख्त में हुए धोखे से वे परेशान थे। नोट में उन्होंने यह भी लिखा है कि उनके परिवार को परेशान न किया जाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here