Home मध्यप्रदेश Dogs were scratching the dead body in the crematorium | जबलपुर के...

Dogs were scratching the dead body in the crematorium | जबलपुर के श्मशान घाट में दिल दहला देने वाला मंजर: अधजले शव को नोंचता मिला कुत्ता, चौथी बार सामने आई ऐसी घटना – Jabalpur News

36
0

[ad_1]

जबलपुर के रांझी बड़ा पत्थर श्मशान घाट पर शुक्रवार को एक कुत्ता अधजले शव को नोचते हुए देखा गया। स्थानीय लोगों ने कुत्ते को भगाया और नगर निगम को इसकी सूचना दी। कुछ देर में पहुंचे निगम कर्मियों ने अधजले शवका विधिपूर्वक अंतिम संस्कार कर दिया। कुत्ते द्वा

.

15 दिन में चौथी घटना

यह घटना न केवल स्थानीय लोगों में आक्रोश और दुःख का कारण बनी, बल्कि प्रशासन की लापरवाही पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ऐसी घटना पहली बार सामने नहीं आई है, पिछले 15 दिनों में यह चौथा मामला है, जब श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के बाद अधजले शवों को कुत्ते खींच ले जाते हैं। यहां तक कि कुत्ते शवों के अंग लेकर इधर-उधर घूमते भी देखे गए हैं।

शवों की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं

इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि श्मशान घाट पर शवों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि श्मशान की जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण भी इस समस्या का बड़ा कारण है। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल इस पर कठोर कार्रवाई करे और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए उचित व्यवस्थाएं करे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here