Home मध्यप्रदेश More than 6 quintals of dodachura seized in Mandsaur | मंदसौर में...

More than 6 quintals of dodachura seized in Mandsaur | मंदसौर में 6 क्विंटल से ज्यादा डोडाचूरा जब्त: एक आरोपी गिरफ्तार, सोयाबीन की बोरियों के नीचे छिपा रखा था माल – Mandsaur News

35
0

[ad_1]

पुलिस ने सारा माल जब्त कर लिया है।

मंदसौर की नई आबादी थाना पुलिस ने शुक्रवार को महू-नीमच हाईवे पर नालछा माता मंदिर के पास कार्रवाई करते हुए 6 क्विंटल 46 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया है। यह मादक पदार्थ सोयाबीन की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गि

.

ट्रक में छिपाकर लाया जा रहा था मादक पदार्थ मुखबिर से सूचना मिलने पर नई आबादी थाना पुलिस ने हाईवे पर नाकेबंदी की। वहां से गुजर रहे एक 12 चक्का ट्रक को रोका गया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें सोयाबीन की बोरियों के नीचे 32 खाकी रंग के प्लास्टिक कट्टों में डोडा चूरा मिला।

राजस्थान का रहने वाला आरोपी पुलिस ने मौके से 52 वर्षीय दुर्गाराम जाट (निवासी बालोत्रा जिला, राजस्थान) को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में दुर्गाराम ने बताया कि उसने यह माल मंदसौर जिले के ही गोविंद नामक व्यक्ति से लिया था, जो इस वक्त फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

जब्त किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है। साथ ही, जिस ट्रक से यह खेप पकड़ी गई, उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी।

पुलिस ने 6 क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा जब्त किया है।

पुलिस ने 6 क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा जब्त किया है।

एनडीपीएस एक्ट और फर्जी नंबर प्लेट की धाराओं में केस दर्ज सीएसपी सतनाम सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, फर्जी नंबर प्लेट के मामले में धारा 341(2) बीएनएस के तहत भी केस दर्ज किया गया है।

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि डोडा चूरा कहां से लाया गया और इसे कहां ले जाया जा रहा था।

12 चक्का ट्रक में सोयाबीन की बोरियों के नीचे छुपाया था माल।

12 चक्का ट्रक में सोयाबीन की बोरियों के नीचे छुपाया था माल।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here