Home मध्यप्रदेश Forest committee elections in Burhanpur | बुरहानपुर में वन समिति के चुनाव:...

Forest committee elections in Burhanpur | बुरहानपुर में वन समिति के चुनाव: वन ग्राम चोंडी में समिति अध्यक्ष बने अर्जुन चौहान, 82 वोटों से जीते – Burhanpur (MP) News

33
0

[ad_1]

बुरहानपुर के वन परिक्षेत्र बोदरली के वन ग्राम चोंडी में वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में अर्जुन चौहान विजयी रहे। दो उम्मीदवारों के बीच हुए मुकाबले में अर्जुन चौहान ने अपने प्रतिद्वंद्वी दीपचंद को 82 वोटों के अंतर से हराया।

.

बोदरली रेंजर लखनलाल वास्कले ने बताया कि मतगणना में अर्जुन चौहान को 310 वोट मिले, जबकि दीपचंद को 228 वोट प्राप्त हुए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अर्जुन चौहान ने इसे ग्रामवासियों की जीत बताते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में जंगल की रक्षा, आग से बचाव और अतिक्रमण मुक्ति शामिल है।

साथ ही उन्होंने वन ग्राम चोंडी के जंगलों में रोजगार सृजन की योजना भी बनाई है। ग्राम के समाजसेवी प्रमेश्वर जाधव ने कहा कि समिति ने एक योग्य व्यक्ति को अध्यक्ष चुना है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वन विभाग से अधिक काम लाकर स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here