Home मध्यप्रदेश Wife beaten for dowry in Datia | दतिया में दहेज के लिए...

Wife beaten for dowry in Datia | दतिया में दहेज के लिए पत्नी को पीटा: बाइक और एक लाख रुपए मांगे, पति समेत 6 पर केस दर्ज – datia News

34
0

[ad_1]

दतिया के थरेट थाने में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। पहाड़ी रावत गांव की 25 वर्षीय महिला की शादी 2021 में ग्वालियर जिले के धई गांव निवासी पवन जाटव से हुई थी।

.

पीड़िता ने बताया कि शादी में उसके माता-पिता ने अपनी क्षमता अनुसार दहेज दिया था। शादी के बाद पता चला कि उसका पति और देवर शराब पीते हैं। दो बच्चों की मां पीड़िता ने बताया कि जून 2023 में पति और देवर ने शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की, जिसमें सास ने भी उनका साथ दिया।

पल्सर बाइक और एक लाख रुपए मांगे

इसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और मायके चली गई। कई बार पंचायत बुलाई गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इसके बाद ससुराल वालों ने पल्सर बाइक और एक लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है।

थाना प्रभारी अल्फाहुल हसन ने बताया-

QuoteImage

शिकायत की जांच के बाद पति पवन जाटव, सास रेखा, देवर अमित जाटव, जेठ बलवीर यादव, धर्मेंद्र जाटव और मुकेश जाटव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

QuoteImage

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here