Home मध्यप्रदेश Minor’s marriage stopped in Vidisha | विदिशा में नाबालिग की शादी रूकवाई:...

Minor’s marriage stopped in Vidisha | विदिशा में नाबालिग की शादी रूकवाई: 19 साल 9 माह का निकला दूल्हा; बालिग दुल्हन ने टीम को धमकाया – Vidisha News

32
0

[ad_1]

विदिशा में नाबालिग दूल्हे की शादी रूकवाने एक्सेस टू जस्टिस की टीम पहुंची। दुल्हन ने टीम को धमकाकर कार्रवाई प्रभावित करने की कोशिश की। हालांकि शादी रोक दी गई है। ग्यारसपुर थाना क्षेत्र में टीम को नाबालिग लड़के की शादी होने की सूचना मिली थी।

.

इसके बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। इस समय तक शादी की रस्में चल रही थीं। दस्तावेजों की जांच में पता चला कि दूल्हा जुलाई 2005 में जन्मा था। उसकी उम्र 19 साल 9 माह निकली। दुल्हन बालिग है। एक्सेस टू जस्टिस की टीम ने मौके पर पंचनामा बनाया। इसके बाद ग्यारसपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

टीम प्रभारी दीपा शर्मा ने बताया कि दूल्हे और उसके परिजनों को थाने ले जाते समय दुल्हन ने धमकी दी। उसने कहा कि अगर उसके पति को नहीं छोड़ा तो वह कुछ उल्टा-सीधा कर लेगी। दुल्हन ने टीम की कार्रवाई को प्रभावित करने का प्रयास किया।

ग्यारसपुर थाने में दूल्हे के परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। परिजन जानते थे कि उनका लड़का नाबालिग है। बाल विवाह अपराध है, फिर भी उन्होंने यह कदम उठाया।

टीम ने नाबालिग के घर पहुंचकर शादी रूकवाई।

टीम ने नाबालिग के घर पहुंचकर शादी रूकवाई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here