Home मध्यप्रदेश 1 crore 30 lakh hawala money recovered in Indore | इंदौर में...

1 crore 30 lakh hawala money recovered in Indore | इंदौर में हवाला के 1 करोड़ 30 लाख बरामद: राजरतन ट्रेवल्स की बस से मुंबई भेज रहे थे, नमकीन के पैकेट के नीचे रखे थे – Indore News

37
0

[ad_1]

पुलिस ने नोट बरामद किए और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इंदौर में नमकीन के पैकेट के नीचे दबाकर रखे गए 1 करोड़ 30 लाख 50 हजार रुपए की पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डियां बरामद की हैं। ये हवाला के जरिए मुंबई पहुंचाई जा रही थी। राजेंद्र नगर पुलिस ने मंगलवार को राज रतन ट्रैवल्स की बस में दबिश देकर यह गड्डियां बर

.

राजेंद्र नगर टीआई नीरज बिरथरे ने बताया-

QuoteImage

चोइथराम चौराहा स्थित माणिक बाग रोड पर राजरतन टूर्स एंड ट्रैवल्स का दफ्तर है। यहां ऑफिस के कर्मचारी रश्मित खनूजा ने पुलिस को शिकायत की। उसने बताया कि 6 मई को नवनीत नामक युवक ने मुंबई के लिए पार्सल बुक कराया। मुंबई में यह पार्सल कपिल नामक युवक को देने के लिए लिखा था।

QuoteImage

जब नवनीत काउंटर पर आया तो घबराया हुआ था। वह बार-बार पार्सल भेजने के बारे में पूछ रहा था। रश्मित को शक हुआ तो उसने पार्सल खुलवाकर देखा। पार्सल में 500-500 के नोट थे। रश्मित ने बताया कि नोट जिस कट्‌टे में रखे गए थे वो मसाला-गुटखा का था। चूंकि महाराष्ट्र में गुटखा प्रतिबंधित है इसलिए भी शक गहराया।

नोट गिनने के लिए पुलिस ने काउंटिंग मशीन मंगाई। पूरी कार्रवाई सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में की।

नोट गिनने के लिए पुलिस ने काउंटिंग मशीन मंगाई। पूरी कार्रवाई सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में की।

कार्टून में नोटों के 13 बंडल थे रश्मित ने इस मामले की शिकायत तत्काल राजेंद्र नगर पुलिस से की। राजेंद्र नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कट्‌टा खुलवाया। इसमें अंदर रखे कार्टून में नोटों के 13 बंडल थे। ये सभी अखबार के पेपर से लपेटकर पैक किए हुए थे। प्रत्येक बंडल में 10 लाख रुपए रखे थे। 50 हजार रुपए की एक गड्‌डी अलग से रखी थी। पुलिस ने नोटों की काउंटिंग की तो उसमें 1 करोड़ 30 लाख 50 हजार रुपए निकले।

पुलिस के मुताबिक नोटों की गड्डियां नरसिंह के नमकीन के 6 पैकेट के नीचे दबाकर रखी गई थी। पुलिस ने नमकीन के पैकेट भी बरामद किए हैं।

पुलिस ने बीएनएस की धारा 106 के तहत नोटों की जब्ती की गई। जबकि बीएनएस की धारा 129,135,170 के तहत नोट भेजने आए नवनीत को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

टीआई बिरथरे ने कहा कि हवाला कारोबार से जुड़े इस रैकेट की जांच की जा रही है। इसके साथ ही संबंधित अन्य विभागों को भी जांच के लिए लिखा है।

पुलिस ने नमकीन के पैकेट के नीचे रखी नोटों की गड्डियां बरामद कीं।

पुलिस ने नमकीन के पैकेट के नीचे रखी नोटों की गड्डियां बरामद कीं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here