Home मध्यप्रदेश A farmer had come to get the pipe thread made for the...

A farmer had come to get the pipe thread made for the tubewell, died after his towel got stuck in the machine, the entire incident was caught on CCTV | किसान की दर्दनाक मौत का वीडियो आया सामने: छिंदवाड़ा में पाइप थ्रेडिंग के दौरान गमछा मशीन में फंसा; नहीं बचाया जा सका बुजुर्ग – Chhindwara News

36
0

[ad_1]

छिंदवाड़ा में ट्यूबवेल का पाइप थ्रेड बनवा रहे किसान के गले में डली तौलिया उसमें फंस गई। इससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। गांगीवाड़ा गांव के एक किसान की ट्यूबवेल का पाइप थ्रेड बनवाते समय मौत हो गई।

.

मृतक की पहचान हरिश्चंद्र भलावी (55), पिता सुखराम भलावी, निवासी कुंडली खुर्द के रूप में हुई है। बताया गया कि वह गांगीबाड़ा में ट्यूबवेल पाइप की थ्रेडिंग कराने आया था। काम के दौरान गमछा मशीन में फंस गया, जिससे वह खिंचकर मशीन में चला गया और गंभीर चोटें आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

देहात थाना निरीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हादसे की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दो तस्वीरों से घटना समझें

किसान पाइप थ्रेड बनवा रहा था तभी उसका गमछा गोल घूमते पाइप में फंस गया।

किसान पाइप थ्रेड बनवा रहा था तभी उसका गमछा गोल घूमते पाइप में फंस गया।

किसान का गमछा जब फंसा तो वह उसी पर लटक गया। लोग निकालने पहुंचे तक तक देर हो चुकी थी।

किसान का गमछा जब फंसा तो वह उसी पर लटक गया। लोग निकालने पहुंचे तक तक देर हो चुकी थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here