[ad_1]
छिंदवाड़ा में ट्यूबवेल का पाइप थ्रेड बनवा रहे किसान के गले में डली तौलिया उसमें फंस गई। इससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। गांगीवाड़ा गांव के एक किसान की ट्यूबवेल का पाइप थ्रेड बनवाते समय मौत हो गई।
.
मृतक की पहचान हरिश्चंद्र भलावी (55), पिता सुखराम भलावी, निवासी कुंडली खुर्द के रूप में हुई है। बताया गया कि वह गांगीबाड़ा में ट्यूबवेल पाइप की थ्रेडिंग कराने आया था। काम के दौरान गमछा मशीन में फंस गया, जिससे वह खिंचकर मशीन में चला गया और गंभीर चोटें आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
देहात थाना निरीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हादसे की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दो तस्वीरों से घटना समझें

किसान पाइप थ्रेड बनवा रहा था तभी उसका गमछा गोल घूमते पाइप में फंस गया।

किसान का गमछा जब फंसा तो वह उसी पर लटक गया। लोग निकालने पहुंचे तक तक देर हो चुकी थी।
[ad_2]
Source link



