Home मध्यप्रदेश Attempt to kidnap a girl in Shivpuri | शिवपुरी में युवती को...

Attempt to kidnap a girl in Shivpuri | शिवपुरी में युवती को अगवा करने की कोशिश: विरोध करने पर आरोपियाें ने की फायरिंग, पिता घायल; ग्रामीणों के आने पर भागे – Shivpuri News

33
0

[ad_1]

शिवपुरी के कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई सड़क गांव में शनिवार रात एक युवती को जबरन अगवा करने का प्रयास किया गया। विरोध करने पर आरोपियों ने हवाई फायरिंग कर दी, जिसमें युवती के पिता घायल हो गए। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

.

पुलिस के अनुसार, गांव का युवक रॉकी लंबे समय से एक युवती से छेड़छाड़ कर रहा था। शनिवार दोपहर भी उसने छेड़छाड़ की, जिसका युवती के परिजनों ने विरोध किया। रॉकी युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन युवती और उसके परिवार ने इनकार कर दिया था।

हथियारों से लैस आरोपियों ने की फायरिंग

शनिवार रात करीब 8 बजे रॉकी का पिता लोहरे अपने दो साथियों – जोधा सरकार और पितू उर्फ गुरप्रीत सरदार के साथ हथियारों से लैस होकर युवती के घर पहुंचा। तीनों ने युवती को जबरन ले जाने का प्रयास किया। विरोध होने पर उन्होंने हवाई फायरिंग शुरू कर दी।

घटना स्थल पर पड़ी गोलियां।

घटना स्थल पर पड़ी गोलियां।

बचाव के दौरान पिता घायल

युवती के पिता ने जब एक बंदूक को पकड़ने की कोशिश की तो गोली उनकी उंगली को छूकर निकल गई। आरोपियों ने करीब छह राउंड फायर किए। गोली की आवाज सुनकर गांव के यादव और रावत समाज के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद आरोपी बंदूक लहराते हुए फरार हो गए।

3 पर केस दर्ज, पुलिस ने रातभर दिया पहरा

घटना की सूचना पर युवती के परिजन और ग्रामीण कोलारस थाने पहुंचे। काेलारस थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि रॉकी के पिता लोहरे, जोधा सरकार और पितू उर्फ गुरप्रीत सरदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने पीड़ित परिवार के घर पर रातभर पहरा लगाया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here