Home मध्यप्रदेश Crushing love jihad is not a political issue but an issue of...

Crushing love jihad is not a political issue but an issue of the heart | लव जिहाद को कुचलना राजनीतिक नहीं दिलों का मुद्दा: एमएलए रामेश्वर बोले, ऐसा करने वालों को मारा भी जाएगा, कुचला भी जाएगा – Bhopal News

38
0

[ad_1]

राजधानी की हुजूर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि मुस्लिम धर्म में हिन्दू बेटियों को लव जिहाद में फंसा कर धर्म परिवर्तन कराने पर सवाब मिलता है। यह इस धर्म के लोगों ने स्वीकार किया है। तो अब उन्हें कुचला भी जाएगा और मारा भी जाए

.

मीडिया को दिए बयान में विधायक शर्मा ने कहा है कि हर हिन्दू के मन में अपने हिन्दुस्तान में बेटियों को नहीं बचा पाने का आक्रोश है। इन्हें लव के नाम पर फंसाया जा रहा है। तो ऐसा करने वालों, अपने मुगालते ठीक कर लेना। ड्रग्स माफिया हो या कोई और सबको कुचला जाएगा। जो अपराधियों के साथ हैं, उन सबको कुचला जाएगा।

हर कॉलेज के एंट्री गेट पर लगे कैमरा

उन्होंने कहा कि वे पुलिस कमिश्नर से मांग करेंगे कि राजधानी के हर छोटे होटलों में कैमरे लगाएं और भोपाल पुलिस के कैमरे से कनेक्ट किया जाए। कैफे, छोटे होटलों में कैमरे लगाए जाएं ताकि आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। सभी कालेज प्राचार्य और मालिकों को चिट्‌ठी लिख रहा हूं कि वे अपने कालेज के एंट्री गेट के पास से कालेज भवन तक कैमरे लगाएं। इसे भी भोपाल पुलिस को बताना होगा। कालेज और स्कूल परिसर के आस पास कौन कौन घूम रहा है इसकी जानकारी भोपाल पुलिस के पास रहनी चाहिए।

… तो हमारा जिन्दा रहना बेकार

शर्मा ने कहा कि हर हिन्दू में आक्रोश है कि अगर हम अपनी बेटी को नहीं बचा पाए तो हमारा जिन्दा रहना ही बेकार है। अपराधियों को सार्वजनिक सजा भी हो और यह समाज देगा भी। शर्मा ने कहा कि ड्रग्स पर एक्शन के लिए आरिफ मसूद प्रेरित कर रहे हैं। यह अच्छी बात है। लेकिन ऐसा करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।

नारी शक्ति हेल्पलाइन नम्बर जारी

सकल हिंदू समाज द्वारा लव जिहाद की घटनाओं पर जारी नारी शक्ति हेल्प लाइन नंबर पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इस हेल्प लाइन पर सभी बेटियां संपर्क करें जो इस घटना की शिकार हुई हैं। इस पूरी हेल्पलाइन को बहन-बेटियों द्वारा ही संचालित किया जा रहा है। मेरा बेटियों से आग्रह है, उनके साथ या किसी अन्य बेटी के साथ लव जिहाद जैसी घटना हो तो वह इस हेल्प लाइन पर संपर्क कर सकती हैं। उन्होंने हेल्प लाइन नंबर जारी करने के लिए सकल हिंदू समाज को बधाई दी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here