Home मध्यप्रदेश Rasgulla and gutkha worth Rs 165 stolen | जबलपुर में एक किलो...

Rasgulla and gutkha worth Rs 165 stolen | जबलपुर में एक किलो रसगुल्ला चोरी की FIR: सीसीटीवी फुटेज लेकर थाने पहुंचा दुकानदार, कहा- दिनदहाड़े चोरी हो गई – Jabalpur News

37
0

[ad_1]

जबलपुर पुलिस ने एक किलो रसगुल्ला चोरी की एफआईआर दर्ज की है। जिसकी कीमत 125 रुपए है। मामला सिहोरा स्थित बेकरी शॉप का है। यहां 24 अप्रैल को शॉप पर एक स्कूटी में सवार पहुंचा। वह मुंह पर कपड़ा बांधे था। उसके साथ आया एक और युवक दुकान के साइड में खड़ा हो ग

.

इस दौरान दुकानदार सो रहा था। इसी का फायदा उठाकर युवक ने काउंटर के पास रखा एक किलो रसगुल्ला डिब्बा चोरी कर लिया। वह अपने साथ गुटखा के दो पाउच भी ले गया।

चार दिन बाद पता चली घटना चोरी की पता दुकानदार देवकरण को 4 दिन बाद 28 अप्रैल को चला। इस दिन वह किसी काम से दुकानदार देवकरण सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहा था। तभी एक फुटेज में कोई युवक दुकान से रसगुल्ला चोरी करते हुए नजर आया। पता किया तो चोरी कर रहे युवक की पहचान सिहोरा निवासी आशुतोष ठाकुर के रूप में हुई।

इसके बाद देवकरण ने एक आवेदन बनाया और फिर सिहोरा थाना पहुंच गया। वहां मौजूद डयूटी अफसर ने बिना देर किए देवकरण की एफआईआर दर्ज कर ली।

पुलिस ने 125 रुपए के रसगुल्ले चोरी की एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस ने 125 रुपए के रसगुल्ले चोरी की एफआईआर दर्ज की है।

कुल 165 रुपए की चोरी हुई चोरी गए रसगुल्ला की कीमत 125 रुपए है। चोर 2 गुटखा के पैकेट भी ले गया। जिसकी कीमत 40 रुपए है। यानी कुल मिलाकर 165 रुपए की चोरी हुई है। बतौर सबूत देवकरण ने पुलिस को वो सीसीटीवी फुटेज भी दिए हैं।

जिसमें चोर रसगुल्ला और गुटखा चुराते नजर आ रहे हैं। दुकान संचालक का कहना है कि मेरी दुकान में दिनदहाड़े चोरी की घटना हुई है। ऐसे में एफआईआर दर्ज करवाई है।

एएसपी के निर्देश-प्रावधान के तहत कार्रवाई हो

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि नए कानून के तहत 5 हजार रुपए से कम की चोरी को असंज्ञेय माना जाता है। पूरी जांच कर कानूनी प्रावधान के तहत कार्रवाई करे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here