Home मध्यप्रदेश The one I loved, betrayed me’ | मां की साड़ी का फंदा...

The one I loved, betrayed me’ | मां की साड़ी का फंदा बनाकर झूला युवक: मैं आत्महत्या कर रहा हूं, मोबाइल पर वीडियो बनाकर किया सुसाइड – Ujjain News

35
0

[ad_1]

प्यार में धोखा खाए युवक सर्वेश रायकवार (23 वर्ष) ने मां की साड़ी का फंदा बनाया और झूल गया। इससे ठीक पहले सर्वेश ने वीडियो बनाया, जिसमें उसने दिल्ली की लड़की से अफेयर की बात स्वीकारते हुए कहा कि लड़की ने धोखा दिया, वह अब किसी और से बात कर रही है और उसकी

.

घटना शनिवार-रविवार मध्य रात्रि को हुई। मामला उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र के अमन नगर छोटी मायापुरी का है। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि-

QuoteImage

सर्वेश ने अपने कमरे में मां की साड़ी का फंदा बनाकर जान दे दी। रात करीब तीन बजे जब मां अनीता की नींद खुली, तो उन्होंने बेटे को फांसी के फंदे पर झूलता पाया। शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग जमा हुए और तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सर्वेश को मृत घोषित कर दिया।

QuoteImage

पुलिस ने मौके से सर्वेश का मोबाइल जब्त किया है। मोबाइल में एक वीडियो मिला है, जिसमें सर्वेश ने दावा किया कि वह पिछले दो वर्षों से किशोरी से प्रेम संबंध में था। आरोप लगाया कि किशोरी ने उसे धोखा दिया और अब किसी और से बातचीत कर रही है। परिजनों ने बताया कि सर्वेश और किशोरी के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और विवाह की भी बातचीत हो चुकी थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here