Home मध्यप्रदेश Singer Palash Sen is reaching Bhopal | बॉलीवुड सिंगर पलाश सेन आज...

Singer Palash Sen is reaching Bhopal | बॉलीवुड सिंगर पलाश सेन आज आएंगे भोपाल: बैंड परफॉर्मेंस को कर सकते हैं एंजॉय; जानिए शहर में कहां-क्या खास – Bhopal News

39
0

[ad_1]

हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं

इन इलाकों में रहेगी बिजली गुल

  • सुबह 7 से 8 बजे तक 1250 क्वार्टर, कल्याणी होस्टल, ऊर्जा भवन, 5 नंबर स्टॉप, चार इमली एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक 11 मिल चौराहा, नंदी चौराहा, नालंदा कॉम्पलेक्स, माखनलाल यूनिवर्सिटी एवं आसपास के इलाके।पढ़ें पूरी खबर

समर वेकेशन के लिए 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

  • गर्मियों में ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है। ग्रीष्मकालीन छुट्‌टी को देखते हुए मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए रेलवे ने 16 जोड़ी विशेष ट्रेनों की शुरुआत की है। पढ़ें पूरी खबर

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

नाटक
रंग संचार, भोपाल द्वारा आयोजित ‘भारतीय रंग मंच का प्रथम आयोजन’ अपने तीसरे दिन 27 अप्रैल 2025 को ‘रश्मिरथ’ नाटक का मंचन करेगा। कार्यक्रम का आयोजन रंगश्री लिटिल बैले ग्रुप, भोपाल आंचलिक विज्ञान केंद्र के पास में किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

बैंड परफॉर्मेंस

  • भोपाल के रविंद्र भवन में इंडीमून्स आर्ट्स फेस्टिवल चल रहा है। जिसमें उभरते कलाकारों से लेकर दिग्गज संगीत बैंड भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इनमें भारतीय पॉप-रॉक संगीत की प्रस्तुति शामिल है। यह फेस्टिवल हंसध्वनि ऑडिटोरियम में 27 अप्रैल तक चलेगा। इसकी टिकट बुकिंग बुक माय शो से की जा सकेगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सिंगर पलाश सेन आज भोपाल आ रहे हैं।

चित्र प्रदर्शन

  • मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय ‘लिखंदरा प्रदर्शनी दीर्घा’ में 3 अप्रैल से गौंड समुदाय के चित्रकार हीरामन उर्वेती के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है।
  • यह प्रदर्शनी (मंगलवार से रविवार) तक निरंतर रहेगी।
कैंपस/जॉब

नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे की तैयारी अब होगी आसान

  • शासकीय मौलाना आजाद सेंट्रल लाइब्रेरी में मध्यप्रदेश सरकार ने उपलब्ध बजट के तहत 130 नई किताबों का कलेक्शन शामिल किया है। ये किताबें विशेष रूप से नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे, कर्मचारी चयन मंडल और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए तैयार की गई हैं। पढ़ें पूरी खबर

डीएलएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा 22 मई से

  • मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डीएलएड फर्स्ट और सेकेंड ईयर की‎ परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है।
  • डीएलएड (द्विवर्षीय ‎पाठ्यक्रम) की फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं 22 मई से शुरू होंगी, जो 13 जून तक ‎चलेंगी।
  • डीएलएड (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) की सेकेंड ईयर की‎ परीक्षाएं 23 मई से 11 जून तक आयोजित की जाएंगी।
  • परीक्षा का समय सुबह 8‎ से 11 बजे तक रहेगा।
  • www.mpbse.nic.in पर टाइम टेबल है।‎

आरजीपीवी

  • राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत एक बड़ी पहल की है।
  • अब बीटेक छात्रों की डिग्रियां नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (एनएडी) पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
  • सत्र जून 2024 से लागू इस व्यवस्था के तहत छात्र अपनी डिग्री डिजिटल लॉकर के माध्यम से एनएडी पोर्टल से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

काम की जरूरी लिंक्स

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here