Home मध्यप्रदेश A truck crushed a farmer standing under a bridge and he died...

A truck crushed a farmer standing under a bridge and he died | ट्रक ने ब्रिज के नीचे खड़े किसान को कुचला, मौत: भागने की कोशिश कर रहे चालक को लोगों ने पकड़ा; वाहन जब्त – Chhatarpur (MP) News

37
0

[ad_1]

मृतक किसान ठाकुर दास पाल का फाइल फोटो।

छतरपुर के नौगांव में तेज रफ्तार ट्रक ने ब्रिज के नीचे खड़े किसान ठाकुरदास को कुचल दिया। राहगीरों की मदद से घायल ठाकुरदास को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर मौत की पुष्टि की। टीआ

.

खड़ी बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक ने किसान को कुचला

घटना के चश्मदीद भूपद कुशवाहा के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक ने पहले खड़ी बाइक को टक्कर मारी और ब्रिज के नीचे किसी का इंतजार कर रहे ठाकुरदास को कुचल दिया। चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार माधौपुर गांव के रहने वाले ठाकुरदास पाल (पिता हल्कू पाल) गुरुवार की रात बनगांव से सब्जी खरीदकर लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक (MP16 H 0829) ने उन्हें कुचल दिया।

ट्रक जब्त नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here