Home मध्यप्रदेश Took 25 lakhs, neither gave flat nor duplex | भोपाल की आकृति...

Took 25 lakhs, neither gave flat nor duplex | भोपाल की आकृति एक्वा सिटी के एमडी पर FIR: 25 लाख लेकर भी न फ्लैट दिया न डुप्लेक्स, शाहपुरा पुलिस ने दर्ज किया केस – Bhopal News

34
0

[ad_1]

आकृति एक्वा सिटी के एमडी हेमंत सोनी के खिलाफ शाहपुरा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई राहुल सिंह गौतम की शिकायत पर की गई, जिन्होंने वर्ष 2013 में आकृति सिटी में एक फ्लैट बुक किया था। फ्लैट के बदले में राहुल ने सोनी को 25 लाख रुपए

.

एग्रीमेंट के अनुसार 26 महीने में फ्लैट का पजेशन मिलना था। लेकिन तय समय बीतने के बाद भी राहुल को फ्लैट नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2019-20 में रेरा (RERA) में शिकायत दर्ज कराई। रेरा ने बिल्डर को आदेश दिया कि वह मूल रकम 18.45% ब्याज दर के साथ लौटाए। लेकिन इसके बजाय हेमंत सोनी ने राहुल सिंह को दो डुप्लेक्स देने का प्रस्ताव दिया और उसके लिए करार भी कर लिया।

बाद में खुलासा हुआ कि रेरा पहले ही इन डुप्लेक्स पर रोक लगा चुका है। पुलिस के अनुसार राहुल की शिकायत और दस्तावेजों के आधार पर आरोपी हेमंत सोनी के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here