Home मध्यप्रदेश Negligence in illegal liquor case | अवैध शराब मामले में लापरवाही: हरदा...

Negligence in illegal liquor case | अवैध शराब मामले में लापरवाही: हरदा एसपी ने छीपाबड़ थाना टीआई को किया निलंबित – Harda News

41
0

[ad_1]

हरदा में छीपाबड़ थाना प्रभारी मुकेश गौड़ को एसपी अभिनव चौकसे ने निलंबित कर दिया है। एएसपी आर डी प्रजापति ने निलंबन आदेश की पुष्टि की है।

.

निलंबन का मुख्य कारण अवैध देसी शराब के मामले में टीआई गौड़ की लापरवाही रही। सूचना के अनुसार, क्षेत्र में 60 लीटर अवैध शराब होने की जानकारी मिली थी। लेकिन मौके पर जांच के दौरान केवल 30 लीटर शराब ही मिली। इस घटना के अलावा भी टीआई के खिलाफ कई अन्य शिकायतें एसपी कार्यालय में पहुंच रही थीं।

वर्तमान में छीपाबड़ थाने का प्रभार किसी को नहीं सौंपा गया है। एसपी कार्यालय की अन्य शाखाओं में तैनात तीन टीआई में से किसी एक को शाम तक नया थाना प्रभारी नियुक्त किया जा सकता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here