Home मध्यप्रदेश Fight in front of Morena District Hospital | फर्जी बिल भुगतान विवाद...

Fight in front of Morena District Hospital | फर्जी बिल भुगतान विवाद में दो पक्षों में झड़प: मुरैना जिला अस्पताल के सामने मारपीट; पथराव में कई वाहन क्षतिग्रस्त – Morena News

39
0

[ad_1]

मुरैना जिला अस्पताल के सामने सोमवार रात नगर निगम के दो ठेकेदारों के बीच फर्जी बिल भुगतान को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और पथराव किया गया, जिससे कई वाहनों को नुकसान पहुंचा।

.

कोतवाली थाना प्रभारी शिवम चौहान के अनुसार, वार्ड 43 में रोड निर्माण कार्य के लिए जुलाई 2024 में ठेकेदार रिषभ परमार और राकेश तोमर ने टेंडर डाला था। रिषभ का आरोप है कि राकेश ने 40 फीसदी कम रेट पर टेंडर लिया, लेकिन काम किए बिना ही 40 लाख रुपए से अधिक का फर्जी बिल भुगतान करा लिया।

पथराव में कारों के शीशे टूटे

सोमवार रात करीब 9:30 बजे शिवहरे मेडिकल के पास बैठे रिषभ परमार के पास एक स्कॉर्पियो में सवार कुछ युवक आए और विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और सरिए चलने लगे। आरोपियों ने पास की एक साइकिल की दुकान से सामान निकालकर फेंका और पथराव भी किया, जिससे कई खड़ी कारों के शीशे टूट गए।

दोनों पक्ष एक दूसरे पर सामान फेंकते हुए।

दोनों पक्ष एक दूसरे पर सामान फेंकते हुए।

दोनों पक्षों पर केस दर्ज

पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाया, जहां उन्होंने आपसी राजीनामा कर लिया। फिर भी पुलिस ने राकेश तोमर, शत्रुघन सिकरवार, अनुज तोमर, रवि सिकरवार, तिलक सिंह परमार और रिषभ परमार के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

TI शिवम चौहान ने बताया

QuoteImage

भले ही दोनों पक्षों ने राजीनामा कर लिया, लेकिन सार्वजनिक स्थान पर मारपीट और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के कारण कानूनी कार्रवाई की गई है।

QuoteImage

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here