मध्यप्रदेश

200 bigha area burnt in Nichlauri forest of Datia | दतिया के निचलौरी जंगल में 200 बीघा इलाका जला: वन विभाग-ग्रामीणों ने मिलकर 150 बीघा में लगी आग पर काबू पाया, एक झुलसा – datia News

आग इतनी तेज लगी है कि उसकी लपटें दूर से ही दिखाई दे रही हैं।

दतिया के निचलौरी जंगल में सोमवार के दिन भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज हैं कि 5 किलोमीटर दूर रेलवे स्टेशन के पुल से भी दिखाई दे रही हैं। जंगल के पास स्थित रामसागर और गोविंद नगर गांव के लिए खतरा बन गई आग निचलौरी गांव तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही व

.

ग्रामीण भरत यादव के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आशंका है कि सड़क से गुजरते किसी राहगीर द्वारा फेंकी गई सिगरेट या बीड़ी से आग लगी होगी। आग ने करीब 200 बीघा से अधिक जंगल को जलाकर राख कर दिया है।

डेढ़ सौ बीघा से अधिक क्षेत्र में आग पर काबू पाया वन कर्मियों और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से डेढ़ सौ बीघा से अधिक क्षेत्र में आग पर काबू पा लिया गया है। इस दौरान एक ग्रामीण झुलस गया। वन मंडल की एसडीओ प्रति शाक्य ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पाने के प्रयास जारी हैं। दमकल की टीम को भी सूचना दी गई है।

ग्रामीणों का आरोप है कि शाम 4 बजे तक कोई भी फायर ब्रिगेड टीम मौके पर नहीं पहुंची।

देखिए जिस इलाके में आग लगी वहां की तस्वीरें…


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!