A woman was gang-raped on the tenth day after her husband’s death | पति की मौत के दसवें दिन महिला से गैंगरेप: पीड़िता बोलीं- आरोपियों ने पहले शराब पिलाई फिर रेप किया; एक अरेस्ट, दूसरा फरार – Khandwa News

खंडवा में एक विधवा महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। वह घर से मायके के लिए जा रही थी, तभी एक परिचित रिक्शा लेकर आया और उसे बैठा लिया। बस स्टैंड छोड़ने की जगह वह दोस्त के साथ उसे सुनसान जगह पर ले गया। जहां महिला को पहले तो जबरन शराब पिलाई और
.
घटना थाना पदमनगर क्षेत्र की है, 40 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने गैंगरेप समेत एट्रोसिटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया- “घटना 20 मार्च की है, उस दिन वह पति के दसवें का कार्यक्रम होने के बाद मायके जा रही थी, तभी आरोपी बादल नायक उसके पास रिक्शा लेकर आया और कहने लगा कि मैं तुम्हें छोड़ देता हूं। बादल को मैं पहले से जानती थी, इसलिए उसके साथ बैठ गई।
रिक्शा में बादल के साथ उसका दोस्त चेतन भी था, दोनों मुझे किशोर कुमार समाधिस्थल के पीछे सुनसान जगह पर ले गए। मैंने विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट की। मारपीट कर मुझे शराब पिलाने लगे। मैं डर के कारण शराब का सेवन कर लिया। लेकिन मुझे नहीं पता था कि वो मेरे साथ आगे क्या करेंगे। शराब के नशे में बादल और चेतन ने मेरे साथ रेप किया। शाम के साढ़े 7 बजे से लेकर रात के एक बजे तक उन्होंने मुझे बंधक बनाए रखा।”
दस दिन पहले सड़क हादसे में पति की मौत
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, 10 मार्च को उसके पति का निधन हो गया था। वह इंदौर में रहकर मजदूरी करते थे, मैं भी उनके साथ रहती थी। जहां सड़क हादसे में उनकी जान चली गई। इंदौर में ही अंतिम संस्कार करने के बाद मैं खंडवा आ गई थी। पदमनगर थाना क्षेत्र में पहले से किराए का मकान था। पति के दसवें के कार्यक्रम के लिए मायके जा रही थी, उसी दाैरान उसके साथ रेप हुआ। मायके से लौटने के बाद थाने पर शिकायत की।
एक आरोपी अरेस्ट, दूसरा फरार
पदमनगर टीआई प्रवीण आर्य ने बताया कि महिला की शिकायत पर गैंगरेप का मामला दर्ज किया है। महिला ने बताया कि उसके साथ 20 मार्च को किशोर कुमार समाधिस्थल के पीछे वारदात हुई थी। शुक्रवार सुबह एक आरोपी चेतन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी बादल नायक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
Source link