Home मध्यप्रदेश Loading vegetable vehicle hit the auto | लोडिंग वाहन और ऑटो की...

Loading vegetable vehicle hit the auto | लोडिंग वाहन और ऑटो की टक्कर में चार घायल: मेडिकल कॉलेज रेफर; दो बत्ती चौराहे पर ठेला गाड़ियों को भी चपेट में लिया – Ratlam News

33
0

[ad_1]

रतलाम में शुक्रवार तड़के दो बत्ती चौराहे पर सब्जी से भरे लोडिंग वाहन और ऑटो रिक्शा की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बुरी तरह क्षति

.

स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के दो बत्ती चौराहे पर हुई इस दुर्घटना में लोडिंग वाहन लोकेंद्र भवन की तरफ से आ रहा था। इसी दौरान चौराहे को क्रॉस कर रहे ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद लोडिंग वाहन ने पास में खड़ी कुछ ठेलागाड़ियों को भी टक्कर मार दी।

टक्कर मारने के बाद लोडिंग वाहन भी पलट गया।

टक्कर मारने के बाद लोडिंग वाहन भी पलट गया।

यह हुए घायल

हादसे में ऑटो में सवार रेहान (65) पति साकिर, साकिर पिता सुफद्दीन (71), खरतजा (30) पिता हुसैन निवासी कसारी बाजार रतलाम और ऑटो चालक कुलदीप (40) पिता मनोहरलाल धभाई जी का वास घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

टक्कर के कारण लोडिंग वाहन से सब्जी भी बिखर गई।

टक्कर के कारण लोडिंग वाहन से सब्जी भी बिखर गई।

स्टेशन रोड TI स्वराज डाबी ने बताया

QuoteImage

लोडिंग वाहन का चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुटी है।

QuoteImage

देखिए हादसे की तस्वीरें…

टक्कर के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची।

टक्कर के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची।

रोड किनारे खड़ी अन्य ठेलागाड़ियों को भी लोडिंग वाहन की चपेट में आई।

रोड किनारे खड़ी अन्य ठेलागाड़ियों को भी लोडिंग वाहन की चपेट में आई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here