Home मध्यप्रदेश A girl got electrocuted while sweeping the house, died | घर में...

A girl got electrocuted while sweeping the house, died | घर में झाड़ू लगाते समय लगा करंट, लड़की की मौत: परिजन बोले- 15 मिनट देर से अस्पताल पहुंचे डॉक्टर, एंबुलेंस भी समय पर नहीं मिली – Sidhi News

30
0

[ad_1]

सीधी जिले के जनपद सिंहावल के ग्राम पंचायत चमरौहा में 16 वर्षीय किशोरी जगदंबा साकेत की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई।

.

घटना गुरुवार को उस समय हुई, जब जगदंबा घर में झाड़ू लगा रही थी। अचानक बिजली का तार उसके हाथ में छू गया और करंट का जोरदार झटका लगने से वह नीचे गिर पड़ी। परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले गए।

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर राम भूषण पटेल 15 मिनट की देरी से अस्पताल पहुंचे। साथ ही एंबुलेंस की सुविधा भी समय पर उपलब्ध नहीं कराई गई। परिवार का कहना है कि समय पर इलाज मिल जाता तो उनकी बेटी की जान बच सकती थी।

डॉक्टर राम भूषण पटेल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि छुट्टी का दिन होने के बावजूद सूचना मिलते ही वे तुरंत अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक किशोरी की मौत हो चुकी थी।

अमिलिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिंहावल अस्पताल भेजा गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here