Home मध्यप्रदेश 317 quarters of liquor seized from a youth in Aaron | आरोन...

317 quarters of liquor seized from a youth in Aaron | आरोन में युवक से 317 क्वार्टर शराब जप्त: खेत में बनी टपरिया से बेच रहा था; सात पेटियों में भरी मिली देसी शराब – Guna News

34
0

[ad_1]

आरोन पुलिस ने खेत में बनी टपरिया से अवैध शराब बेचते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 317 क्वार्टर देशी शराब जब्त की गई है।

.

एसपी संजीव कुमार सिंहा के निर्देश और एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे के मार्गदर्शन में आरोन थाना प्रभारी रितुराज सिंह कुशवाह की टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम मरेठिया-दगड़ा रोड़ तिराहे के पास स्थित एक खेत में पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुकेश पुत्र मंगलजी भील (25) निवासी ग्राम दगढ़ा बताया। टपरिया के पास से सात पेटियां बरामद हुईं, जिनमें छह पेटियों में 48-48 क्वार्टर और एक पेटी में 28 क्वार्टर देशी लाल मसाला शराब थी। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here