Home मध्यप्रदेश A Crazy Young Man Set A Moving Bike On Fire, Kept Standing...

A Crazy Young Man Set A Moving Bike On Fire, Kept Standing And Watching The Bike Burn – Madhya Pradesh News

37
0

[ad_1]

शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के टॉकीज रोड पर एक बाइक सवार युवक ने अपनी बाइक को ही आग के हवाले कर दिया। इसके बाद वह बाइक को जलते हुए देखता रहा। यह घटना दो दिन पहले की है। अब गुरुवार को पुलिस ने अज्ञात आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस जली हुई बाइक के चेसिस नंबर के आधार पर आरोपी युवक की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें: सीसीटीवी में चांटे मारती दिखी पत्नी, पति बोला- मुझे बचाओ… लात-घूसों से पीटती है, सुसाइड की देती है धमकी

जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार की शाम धनपुरी नगर स्थित टॉकीज रोड पर एक युवक ने चलती हुई मोटरसाइकिल में आग लगा दी और कूद गया। मोटरसाइकिल सड़क किनारे धू-धू कर जलती रही और वह उसे जलते देखता रहा। सड़क से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक वहां से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें: आज भी बदला रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम, आधे प्रदेश में आंधी-बारिश के साथ ओले का अनुमान

फायर ब्रिगेड ने बाइक में लगी आग पर काबू पाया और पुलिस ने जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक बाइक से धनपुरी की ओर जा रहा था। टॉकीज रोड के पास उसने चलती हुई बाइक में आग लगाई और फिर कूद गया। इससे बाद वह जलती हुई बाइक को देखने लगा। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचते ही वह वहां भाग गया। गुरुवार सुबह पुलिस ने इस मामले में आगजनी का अपराध दर्ज किया। 

धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है। बाइक के चेसिस नंबर की जांच कर वाहन मालिक और युवक की तलाश की जा रही है। चेसिस नंबर आरटीओ को भेजा जाएगा, वाहन मालिक का पता लगते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here