Home मध्यप्रदेश Big Accident In Bageshwar Dham During Aarti Woman Who Came For Darshan...

Big Accident In Bageshwar Dham During Aarti Woman Who Came For Darshan Caught Fire – Chhatarpur News

39
0

[ad_1]

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में शनिवार सुबह एक हादसा हो गया। बिहार के भागलपुर से दर्शन के लिए आई 40 वर्षीय संगीता शाह की साड़ी में अचानक आग लग गई। महिला परिवार के साथ बागेश्वर धाम दर्शन के लिए आई थी।

Trending Videos

ये भी पढ़ें:  जीआरपी जवान ने बचाई 14 साल की लड़की की जान, पुलिस मुखिया ने सराहना कर दिया 10 हजार रुपए का इनाम

घायल संगीता ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 8 बजे जब वह आरती में शामिल हो रही थी, तभी मंदिर में नीचे रखे दीपक से साड़ी में आग लग गई। कुछ ही देर में आग फैल गई, मौके पर मौजूद लोगों ने पानी और कपड़े से आग बुझाने का प्रयास किया, साथ ही महिला ने साड़ी निकाल दी। लेकिन, तब तक वह बुरी तरह झुलस गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। महिला की हालत खतरे से बाहर है। परिजनों का कहना है कि बागेश्वर धाम भगवान की कृपा से उनकी जान बच गई। 

ये भी पढ़ें: प्रोफेसर पत्नी की प्रताड़ना से परेशान पति ने फांसी लगाई, मोबाइल में मिला वीडियो देखकर पुलिस भी चौंकी

घायल संगीता के भांजे अनिल कुमार शाह ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे वे आरती दर्शन के लिए मंदिर गए थे, जमीन पर दीपक जल रहा था। इस दौरान मामी की साड़ी में नीचे से आग लग गई और कुछ ही देर में तेजी से फैल गई। मामी ने तुरंत साड़ी को उतारकर फेंका और लोगों ने आग बुझाने में मदद की। इसके बाद धाम के सेवादारों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। परिजनों का कहना है कि बागेश्वर बालाजी के आशीर्वाद से जान बच गई और बड़ा हादसा टल गया। अब भगवान की कृपा से उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद है।

 

बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा आरती के दौरान दर्शन के लिए आई महिला को लग गई आग, दीपक से लगी साड़ी म

ये वीडियो भी देखिए…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here