Home मध्यप्रदेश Sent property details to son before consuming poison | जहर खाने से...

Sent property details to son before consuming poison | जहर खाने से पहले बेटे को भेजी प्रॉपर्टी की डिटेल: आखिरी वीडियो में बोले- डॉ. जहीर ने मजबूर किया, बजरंग दल मेरा बदला ले – shajapur (MP) News

34
0

[ad_1]

प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाया, इंदौर रेफर:

शाजापुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के दिनेश कुंभकार ने सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा लिया। घटना गुरुवार शाम को ग्राम सनकोटा में हुई। जहर खाने के बाद दिनेश ने अपने बेटे योजीत को फोन कर सूचना दी। परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया। जिला अस्

.

दिनेश घरों में जाकर इंजेक्शन लगाने का काम करते हैं। जहर खाने से पहले दिनेश ने एक वीडियो बनाया। जिसमें लगातार प्रताड़ित होने की बात कह रहे है। साथ ही वीडियो में उन्होंने बजरंग दल से बदला लेने की गुहार लगाई।

वीडियो में दिनेश ने कहा कि मैं डॉ दिनेश… डॉ. जहीर मुझे बहुत प्रताड़ित कर रहा था। रोज-रोज मुझे उंगली कर रहा है। मैं रमजान समझकर उसे छोड़ता रहा पर आखिर में वह नहीं माना, उसने मुझे जहर खाने पर मजबूर किया है। मैं बजरंग दल की टीम से कहता हूं कि मेरा बदला ले, जय श्री राम, जय सियाराम।

अस्पताल में परिजन से बात करती पुलिस

अस्पताल में परिजन से बात करती पुलिस

दिनेश ने बेटे को वॉट्सऐप पर विस्तृत जानकारी भेजी। उन्होंने यूनिटी बैंक, बंधन बैंक और भारत बैंक में बीमा होने की जानकारी दी। कैपरी बैंक में गोल्ड लोन और मंगलसूत्र गिरवी रखा है। ज्योतिनगर में संदीप सोनी के यहां 265 ग्राम की पायजेब रखी है। राधास्वामी आश्रम के सामने 22×40 का प्लॉट है।

दूसरे मैसेज में उन्होंने पप्पू विश्वकर्मा, सीताराम विश्वकर्मा, भागीरथ जी टेंट हाउस, ज्योतिनगर की आंटी जी और जितेन पोंटिंग की मां को मूल राशि से अधिक ब्याज चुकाने की बात कही। फिर भी उन्हें परेशान किया जा रहा था। दिनेश ने प्रशासन से अपने बच्चों के लिए इन सूदखोरों से पैसे दिलाने की गुहार लगाई है।

जिला अस्पताल में दिनेश के बेटे योजीत ने बताया कि उसके पापा ने बताया था कि ये लोग उसे परेशान कर रहे हैं और दुकान बंद करवाने की धमकी दे रहे हैं। उनके पैसे से ज्यादा ब्याज दे चुका हूं मैं। इसके बाद भी वे बार-बार परेशान करते हैं। वहीं मामले में लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे ने बताया कि दिनेश को डॉक्टरों ने इंदौर रेफर किया है। परिवार के लोग भी उसके साथ गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here