Home मध्यप्रदेश Municipal chairperson’s husband accused of abusing at Naugaon police station | नौगांव...

Municipal chairperson’s husband accused of abusing at Naugaon police station | नौगांव थाने में नपाध्यक्ष पति पर गाली-गलौज का आरोप: आवेदक का दावा- महेश बोड़ाने राजनीतिक मतभेद रखता है – Dhar News

35
0

[ad_1]

धार के नौगांव थाने में नपाध्यक्ष के पति पर गाली-गलौज करने को लेकर शिकायती आवेदन दिया है। युवक के साथ अभद्रता के तीन ऑडियो भी सामने आए हैं। दावा किया गया है कि ऑडियो में गाली दे रहा व्यक्ति नपाध्यक्ष पति महेश बोड़ाने है। हालांकि जब उनसे इस बारे में बा

.

नौगांव थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि फोन पर गाली गलौच को लेकर एक आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

विवेकानंद कॉलोनी निवासी नरेंद्र बाघेला ने नौगांव थाने में नपा अध्यक्ष पति महेश बोड़ाने के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है। आरोप है कि नपा अध्यक्ष का पति उन्हें राजनीतिक मतभेद की वजह से गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देता है। हाल ही में 26 मार्च को घर पर आकर गालियां दीं।

इस बारे में जब महेश बोड़ाने ने बताया वायरल ऑडियो उनका नहीं है। किसी ने फेक तरीके से ऑडियो बनाया है। वहीं थाने में उनके खिलाफ शिकायत होने की बात उन्हें पता न होने की बात कही।

नरेन्द्र बाघेला और महेश बोड़ाने नरेंद्र बाघेला पूर्व में कांग्रेस कार्यकर्ता रह चुका है। महेश बोड़ाने पूर्व में भाजपा से जुड़े रहे हैं, पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here