Home मध्यप्रदेश 14.49 minutes of miscreant in jewellery shop, beaten, pistol snatched | ज्वेलरी...

14.49 minutes of miscreant in jewellery shop, beaten, pistol snatched | ज्वेलरी शॉप में बदमाश के 14.49 मिनट: भोपाल में पुलिस से बोला- काम नहीं है, लूट की रकम से जरूरतें पूरी करता हूं – Bhopal News

34
0

[ad_1]

दुकान मालिक ने मौका देखकर आरोपी को पकड़ लिया। कर्मचारी ने भी इसमें मदद की।

भोपाल के रोहित नगर में अक्षांश ज्वैलर्स पर सोमवार दोपहर लूट की कोशिश करने वाला बदमाश 14.49 मिनट तक दुकान के अंदर रहा। इस दौरान उसने कारोबारी से बातचीत की। सोने की चेन दिखाने को कहा। पिस्टल निकालकर दो राउंड मिस फायर किए।

.

कारोबारी और उसके साथी ने उसे पकड़कर जमकर पीटा। उसकी पिस्टल छीनकर उसका सिर फोड़ दिया। इस संघर्ष में कारोबारी भी घायल हो गए। इसके बाद भी आरोपी को पकड़कर दुकान के दुकान के सोफे पर बैठा दिया।

इधर, कारोबारी मनोज जैन ने दैनिक भास्कर से कहा कि घटनाक्रम के दौरान पुलिस का रवैया सही नहीं था। 40 मिनट तक तो हमसे एड्रेस ही मांगा जाता रहा। आखिरकार 2 लोग थाने गए और पुलिस वालों को लेकर आए।

दूसरी ओर, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कहा है कि उसके पास काम नहीं है और लूट के रुपयों से अपनी जरूरतें पूरी करता है। पढ़िए…

मनोज जैन ने कहा- मैने उसे बताया कि मेरे पास लॉकर की चाबी नहीं है। तब आरोपी ने स्वयं काउंटर में स्थित गल्ले से कैश और ज्वैलरी निकाली। अपनी जेब में रखी। यहां तक मैं बेहद डरा हुआ था, किसी तरह से हिम्मत की और आरोपी को धक्का दिया।

40 मिनट तक नहीं पहुंची थी पुलिस

मनोज जैन ने कहा- उसके हाथ से पिस्टल को छीन लिया और उस पर काबू पाया। इसके बाद उसकी जेब में रखा कैश और ज्वैलरी निकाली। इस सबके बीच पुलिस का रिस्पॉन्स बेहद दुखद रहा। लगातार थाने कॉल करने पर कॉल उठाने वाली मैडम केवल डिटेल्स और एड्रेस मांगती रहीं। करीब 40 मिनट तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। आखिरकार एक साथी कारोबारी थाने गया और दो पुलिसवालों को साथ लाया।

पुलिस आरोपी को थाने ले गई। इस दौरान गुस्साए लोगों ने उसे पीटा भी।

पुलिस आरोपी को थाने ले गई। इस दौरान गुस्साए लोगों ने उसे पीटा भी।

टीआई बोले- गुमराह कर रहा आरोपी युवक

टीआई लोकेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पूछताछ में आरोपी लगातार अपनी पहचान को छिपाने का प्रयास कर रहा है। गुमराह कर रहा है। अलग-अलग नाम बता रहा है। उसकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए उसके बताए, एड्रेस पर टीम को रवाना किया है। आरोपी ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया कि दोस्त के साथ रेत सप्लाई का काम करता है।

दो दिन पहले दोस्त बाहर जा चुका है, आर्थिक तंगी थी इसी कारण उसने लूट की योजना अचानक बनाई। अकेला और पैदल ज्वैलरी शॉप तक पहुंचा, वहां लूट की कोशिश की। पिस्टल कहां से लाया था, इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।

दुकान मालिक और पुलिस ने आरोपी की पिटाई भी की।

दुकान मालिक और पुलिस ने आरोपी की पिटाई भी की।

आक्रोशित कारोबारियों ने भी की धुनाई

आरोपी के पकड़े जाने के बाद अन्य कारोबारियों ने उसकी जमकर पिटाई की। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमे लहूलुहान आरोपी की पिटाई की जा रही है। पुलिस उसे थाने ले जाती नजर आ रही है। आरोपी के पास मौजूद पिस्टल को भी मौके से ही जब्त कर लिया गया है।

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसके साथ वारदात में और कौन लोग शामिल थे। उसने वारदात से पहले रेकी कब और कैसे की। भागने के समय उसकी मदद और कौन लोग करने वाले थे। पुलिस का अनुमान है कि आरोपी के साथी बाहर निगरानी कर रहे होंगे। जिससे भागने में आसानी रहे, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है।

वारदात के बाद दुकान के बाहर भीड़ जुट गई।

वारदात के बाद दुकान के बाहर भीड़ जुट गई।

बहादुरी का होगा सम्मान

नए भोपाल के सर्राफा कारोबारी एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद सोनी ने बताया कि हमारे साथी मनोज जैन ने बेहद बहादुरी के साथ आरोपी युवक का सामना किया। चोटिल होने के बाद भी उसे पकड़ लिया। एसोसिएशन की ओर से उनका सम्मान किया जाएगा। वहीं कारोबारियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने जल्द डीजीपी से मुलाकात करेंगे।

मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… भोपाल में नकाब पहनकर दुकान में घुसा बदमाश

घटनाक्रम के दौरान दुकान में खून के निशान भी बन गए।

घटनाक्रम के दौरान दुकान में खून के निशान भी बन गए।

भोपाल के रोहित नगर में अक्षांश ज्वेलर्स शॉप में सोमवार दोपहर लूट का प्रयास हुआ। एक नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचा और सोने की चेन दिखाने को कहा। दुकान मालिक ने नकाब हटाने की बात कही तो आरोपी ने पिस्टल निकाल ली। पूरी खबर यहां पढ़ें…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here