Home अजब गजब Bangladesh: मो. यूनुस का होगा तख्तापलट, शेख हसीना को फिर प्रधानमंत्री बनाने...

Bangladesh: मो. यूनुस का होगा तख्तापलट, शेख हसीना को फिर प्रधानमंत्री बनाने की जुगत में सेना; छात्रों के दावे से खलबली

39
0

[ad_1]

शेख हसीना, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री।
Image Source : AP
शेख हसीना, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री।

ढाका: बांग्लादेश की सेना क्या शेख हसीना को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की जुगत कर रही है, क्या सेना बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस का तख्तापलट करने वाली है… यह दावा बांग्लादेश के उन्हीं छात्रों की ओर से किया जा रहा है, जिन्होंने अगस्त 2024 में शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ कर दिया था। छात्रों के इसी आंदोलन के चलते शेख हसीना को अपना देश छोड़ना पड़ गया था। मगर क्या अब बांग्लादेश में बाजी फिर पलटने वाली है, क्या वाकई मोहम्मद यूनुस की सरकार का तख्तापलट होने वाला है?

NCP के आरोपों ने मचाई खलबली

बांग्लादेश में तख्तापलट का आरोप लगाकर छात्रों के नवगठित राजनीतिक दल एनसीपी ने खलबली मचा दी है। छात्रों के इन आरोपों से बांग्लादेश से लेकर आसपास के देशों में भी हलचल पैदा हो गई है। बता दें कि नवगठित छात्र नेतृत्व वाली पार्टी के आरोपों को लेकर बांग्लादेश की राजनीति में गहमागहमी पैदा हो गई है। मगर छात्रों ने यह आरोप किस आधार पर लगाया है, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है। उन्होंने साफ तौर पर सेना को निशाने पर लिया है। छात्रों का कहना है कि सेना अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग की बहाली की योजना बना रही है।

छात्रों की पार्टी के आरोपों पर सेना का जवाब

सेना ने छात्रों की पार्टी एनसीपी के इन आरोपों को “हास्यास्पद और मनगढंत कहानियां” बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है। बता दें कि नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) ने शनिवार को देश के प्रतिष्ठित ढाका विश्वविद्यालय परिसर में विरोध रैलियां कीं तथा पार्टी को पुनर्स्थापित करने की “सैन्य समर्थित साजिश” को किसी भी कीमत पर विफल करने की कसम खाई। स्वीडन स्थित बांग्लादेश-केंद्रित समाचार चैनल नेट्रो न्यूज को जारी एक बयान में सैन्य मुख्यालय ने कहा, “यह एक राजनीतिक हथकंडे के अलावा और कुछ नहीं था।” सेना ने इन दावों को “हास्यास्पद और मनगढंत कहानियां” बताया।

हसीना को फांसी पर लटकाने की मांग

छात्रों की पार्टी के प्रमुख नेताओं में से एक हसनत अब्दुल्ला ने शनिवार को दावा किया कि सेना एक “परिष्कृत” अवामी लीग को पुनर्स्थापित करने का प्रयास कर रही है। एनसीपी द्वारा ढाका विश्वविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान अब्दुल्ला के सैकड़ों समर्थकों ने सेना प्रमुख के खिलाफ नारे लगाए और मांग की कि हसीना और उनके ‘साथियों’ को मुकदमे के बाद फांसी पर लटका दिया जाए। दो दिन पहले एक फेसबुक पोस्ट में अब्दुल्ला ने दावा किया था कि भारत के इशारे पर परिष्कृत अवामी लीग के नाम पर अवामी लीग को पुनर्स्थापित करने की साजिश चल रही है। (भाषा)

यह भी पढ़ें

VIDEO: पाकिस्तान और बलूचिस्तान में संघर्ष हुआ तेज, अलग-अलग हमलों में 4 पुलिसकर्मी समेत 8 लोगों की मौत


 

Israel_Hamas_War: मध्य-पूर्व में फिर भड़की जंग की भीषण आग, गाजा हमले में अब तक 50,000 से ज्यादा लोगों की मौत

 

 

Latest World News



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here