Home मध्यप्रदेश Disclosure of murder of drunkard husband in Satna | सतना में शराबी...

Disclosure of murder of drunkard husband in Satna | सतना में शराबी पति की हत्या का खुलासा: बेटे के साथ मिलकर पत्नी ने मारा; 40 घंटे बाद खेत से मिली लाश – Satna News

41
0

[ad_1]

मैहर पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। तिलौरा निवासी गुड्डा उर्फ सूरज कोल (40) की हत्या में उसकी पत्नी राजकुमारी कोल (35) और बेटे सागर कोल (18) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया

.

घटना 15 मार्च की है। मृतक के परिजनों ने 17 मार्च को दोपहर करीब 1 बजे थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि गुड्डा 15 मार्च की शाम को फाग गाने के लिए घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा।

पुलिस ने पहले गुमशुदगी का मामला दर्ज किया। दो घंटे बाद ही गांव के पास भेड़ा प्रवेश द्वार के निकट एक खेत में गुड्डा की लाश मिली। शव के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट के निशान थे। पीठ और बाएं पैर पर भी मारपीट के निशान मिले।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि मौत सिर पर लगी चोट से हुई थी। लाश करीब 40 घंटे पुरानी थी। मृतक की शराब की लत से परिवार परेशान था। उसने आवास योजना के पैसे भी शराब में खर्च कर दिए थे।

घर पर मिले बर्तनों ने खोली पोल

सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि पुलिस ने सबसे पहले मृतक की पत्नी राजकुमारी और बेटे सागर से पूछताछ की। दोनों ही लोग दोपहर की बात दोहराते हुए रोने-बिलखने लगे। इस बीच मृतक के भाई राजकुमार कोल समेत पड़ोसियों के जरिए यह पता चला कि घर से निकलते समय गुड्डा नॉनवेज बनाने के लिए बर्तन भी साथ ले गया था, जो कि अगले दिन घर पर ही मिले।

यहीं से पत्नी राजकुमारी पर शक गहरा हो गया, मगर पूछने पर उसने अनजान बनते हुए हत्या करने वाले पर ही बर्तन चुपचाप घर पर रख जाने का दावा कर दिया। हालांकि उसके बयान और हाव भाव से पुलिस संतुष्ट नहीं हुई।

इस दौरान पता चला कि 15 मार्च की रात को लगभग 11 बजे उसे बर्तन लेकर घर की तरफ जाते देखा गया था। इस सुराग को गंभीरता से लेकर जब उसकी पत्नी और बेटे से सवाल-जवाब किए गए तो दोनों टूट गए और हत्या कर लाश को खेत में फेंकने का जुर्म स्वीकार कर लिया।

बेटे पर उठाया था हाथ

महिला ने बताया कि पति लगभग हर दिन शराब पीकर घर में गाली-गलौज और मारपीट करता रहता था। नशे के लिए घर की चीजें और मजदूरी के पैसे भी छीन लेता था। उसने पीएम आवास योजना के तहत मिले पैसे भी नशे में उड़ा दिए।

घटना की रात वह नशे की हालत में लौटा और बेटे सागर के साथ गाली-गलौज, मारपीट पर उतारू हो गया। तब खुद को बचाने के लिए बेटे ने धक्का दिया तो शराब के नशे में धुत गुड्डा नीचे गिर गया। इसके बाद ही मोगरी और लोढा से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

रात के अंधेरे में लाश को कंबल में रस्सी से बांधकर खेत में फेंक आए। मारपीट के समय रोटी में खून लग गया। जिसे डंडे, कंबल, रस्सी और पन्नी के साथ घर के पीछे छिपा दिया गया। पुलिस द्वारा सभी चीजें दस्तयाब कर आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें बुधवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here