मध्यप्रदेश
After a dispute, two miscreants stabbed uncle and nephew | विवाद के बाद 2 बदमाशों ने मामा-भांजे को मारे चाकू: जबलपुर के दुर्गाई मोहल्ले की घटना, घायल मेडिकल कॉलेज में भर्ती – Jabalpur News

जबलपुर में 2 युवकों ने मामा-भांजे को चाकू मार दिए।
जबलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को चाकूबाजी की घटना सामने आई है। दुर्गाई मोहल्ले में 2 युवकों ने मामा-भांजे पर चाकू से हमला कर दिया। घायल आकाश चौधरी (25) और अमन चौधरी (22) को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है।
.
अमन की मां ज्योति चौधरी ने बताया
मैं आईटीआई चुंगी थाना मोढ़ाताल स्थित घर पर टीका लगवाने गई थी। भाई आकाश मुझे छोड़ने दुर्गाई मोहल्ला आया था। इसी दौरान मोहल्ले के ही रहने वाले निशांत और दीपक विश्वकर्मा से अमन का विवाद हो गया। दोनों ने मामा-भांजे पर चाकू से हमला कर दिया।
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Source link