Home मध्यप्रदेश Mauganj Police Team Attacked, ASI Killed | Several Officers Injured | Full...

Mauganj Police Team Attacked, ASI Killed | Several Officers Injured | Full Report | मऊगंज में पुलिसवालों पर हमला, ASI की मौत: जिस युवक को बचाने गए थे, उसे भी मार डाला; हनुमना तहसीलदार के हाथ-पैर तोड़े – Mauganj News

37
0

[ad_1]

पुलिस के खबर मिली थी कि आदिवासी परिवार एक युवक को बंधक बनाकर पीट रहा है। उसी को बचाने टीआई अपनी टीम के साथ गए थे।

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में आदिवासी परिवार ने एक युवक को बंधक बनाकर पीटा। सूचना पाते ही उसे बचाने पहुंचे टीआई समेत पुलिस की टीम पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया।

.

हमले में एक एएसआई की मौत हो गई है। टीआई के सिर पर गंभीर चोट आी है। वहीं, हनुमना तहसीलदार को भी पीटा गया है, जिसमें उनके हाथ-पैर में फ्रैक्चर है।

विवाद दो महीने पहले हुए एक सड़क हादसे से जुड़ा है। हादसे में अशोक कुमार आदिवासी की मौत हो गई थी। आदिवासी परिवार ने इसे हादसा न मानते हुए सनी द्विवेदी नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाया था।

शनिवार शाम करीब 4 बजे आदिवासी परिवार ने सनी द्विवेदी को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया और उसकी पिटाई की। मारपीट में सनी की भी मौत हुई है।

कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि दो गुटों के बीच विवाद को लेकर गांव वाले इकट्‌ठा हो गए थे। गांव में एहतियातन धारा 163 (पहले धारा 144 थी) लगा दी है।

हालात पर नियंत्रण के लिए सीधी और रीवा जिले से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। सतना जिले के अफसरों को भी इमरजेंसी हालात के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

हमले के बाद की 5 तस्वीरें देखिए-

युवक को बचाने गए टीआई समेत पुलिस टीम पर हमला।

युवक को बचाने गए टीआई समेत पुलिस टीम पर हमला।

हमले में थाना प्रभारी संदीप भारतीय के सिर में गंभीर चोट आई है।

हमले में थाना प्रभारी संदीप भारतीय के सिर में गंभीर चोट आई है।

सभी घायलों को मऊगंज के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सभी घायलों को मऊगंज के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ASI राम चरण गौतम की इलाज के दौरान मौत हो गई।

ASI राम चरण गौतम की इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस की ओर से लोगों से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है।

पुलिस की ओर से लोगों से घरों में ही रहने की अपील की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here