Home मध्यप्रदेश An old man died of a heart attack, there was a ruckus...

An old man died of a heart attack, there was a ruckus at the police station | बुुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत, थाने पर हंगामा: परिजन बोले-पुलिस ने धमकाया था, टीआई बोले-डॉक्टर की शिकायत पोते से की थी पूछताछ – Gwalior News

13
0

[ad_1]

बुजुर्ग महिला के शव को पड़ाव थाना के बाहर रखकर प्रदर्शन करते हुए परिजन।

ग्वालियर में शुक्रवार दोपहर 1 बजे एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को हार्ट अटैक आया। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग महिला के परिजन शव को लेकर पड़ाव थाना के सामने पहुंचे और जाम लगा दिया। परिजन का आरोप था कि गुरुवार रात पड़ा

.

घटना मरीमाता महलगांव फूलबाग की है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और स्थिति को संभाला। इस पर पड़ाव पुलिस का कहना है कि एक डॉक्टर ने मृतका के पोते के खिलाफ परेशान करने की शिकायत की थी। उसी सिलसिले में पूछताछ के लिए गए थे। पुलिस ने न किसी को धमकाया है न ही धक्का दिया है।

जाम लगने के बाद पुलिस हालात को संभालते हुए

जाम लगने के बाद पुलिस हालात को संभालते हुए

पुलिस ने धमकाया, जबरन घर में घुसने का प्रयास किया पड़ाव थाना स्थित मरीमाता महलगांव निवासी 65 वर्षीय रामबेटी को शुक्रवार दोपहर 1 बजे के लगभग हार्ट अटैक आया और एक निजी अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से आक्रोशित परिजन शव को लेकर पड़ाव थाना पहुंचे और जाम लगा दिया। परिजन का आरोप था कि एक दिन पहले पुलिस उनके घर पर मृतका के पोते विक्की को तलाशती हुई आई थी। जब पुलिस से विक्की को तलाशने का कारण पूछा तो पुलिस ने धमकाया।

जबरन घर में घुसने का प्रयास किया। मृतका ने भी विरोध किया था तो पुलिस ने उसे भी धमकाया था। जिससे वह दहशत में थीं। इसी डर के कारण आज उनको हार्ट अटैक आया है। परिजन पड़ाव पुलिस पर एफआईआर की मांग कर रहे थे। थाना पर हंगामा के चलते सीएसपी स्पॉट पर पहुंचे और हंगामा कर रहे परिजन को समझाया। उनको मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जिसके बाद परिजन माने हैं।

यह है असली विवाद मृतका के घर के सामने ही संजीवनी हॉस्पिटल है। संजीवनी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने शिकायत की थी कि महिला का पोता विक्की उनको परेशान करता है। हॉस्पिटल की छत पर लगी पानी की टंकी में मरी हुई मछली डाल दी थी। जिससे पूरा पानी दूषित हो गया था। इतना ही नहीं विक्की डॉक्टर को परेशान कर रहा था कि वह अपने छत के दरवाजे की चाबी उसे दे दे। इसी शिकायती आवेदन पर पड़ाव थाना पुलिस विक्की को तलाशने के लिए पहुंची थी, लेकिन उसका परिवार पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाने लगा। बिना महिला पुलिस के आकर घर में महिलाओं से अभद्रता का आरोप लगाया है।

पड़ाव थाना प्रभारी आलोक परिहार ने कहा

QuoteImage

हम सिर्फ एक शिकायती आवेदन पर पूछताछ करने गए थे। वहां महिलाओं ने पुलिस का विरोध किया था। इसके बाद पुलिस वापस लौट आई थी। एक दिन बाद बुजुर्ग महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई तो उसका दोष पुलिस पर लगा रहे हैं।

QuoteImage

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here