Home मध्यप्रदेश Daughter reached the collector’s public hearing | कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची...

Daughter reached the collector’s public hearing | कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची बेटी: शिक्षक पिता पर शादी का खर्च न देने और धमकी देने का लगाया आरोप – Chhatarpur (MP) News

36
0

[ad_1]

पीड़िता बोली- पिता ने धमकी दी है कि वे शादी नहीं, सीधे तेरहवीं करेंगे।

छतरपुर में मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में एक बेटी ने अपने शिक्षक पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

.

जोरन गांव की रहने वाली क्रांति यादव ने बताया कि उनके पिता हरदयाल यादव प्राथमिक शाला देवथा में शिक्षक हैं। कुछ साल पहले उन्होंने हरपालपुर की एक महिला से दूसरी शादी कर ली। अब वे अपनी दूसरी पत्नी के साथ हरपालपुर के वार्ड 15 में रहते हैं।

पिता ने शादी का खर्च देने से किया इनकार क्रांति और उनकी बहन अपनी मां के साथ जोरन गांव में रहती हैं। क्रांति की शादी तय हुई है, लेकिन पिता शादी का खर्च देने से मना कर रहे हैं। पहले भी पिता ने एक रिश्ता तोड़ दिया था। अब मां ने 5 अप्रैल को नवरात्रि में शादी की बात तय की है।

पीड़िता बोली- पिता ने कहा ‘मंडप नहीं श्मशान भेजूंगा’ क्रांति ने बताया कि पिता ने धमकी दी है कि वे शादी नहीं, सीधे तेरहवीं करेंगे। पीड़िता ने पुलिस में भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में अलीपुरा थाना प्रभारी डीडी शाक्य से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here