Home मध्यप्रदेश Doctor cheated of Rs 50 lakh, case registered | डॉक्टर के साथ...

Doctor cheated of Rs 50 lakh, case registered | डॉक्टर के साथ 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी, केस दर्ज – Indore News

40
0

[ad_1]

इंदौर | शेयर बाजार में निवेश के नाम पर शहर के डॉक्टर से 50 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो लोगों पर केस दर्ज किया है।

.

रावजी बाजार टीआई रांभर प्रसाद शुक्ला ने बताया कि कालानी नगर में रहने वाले डॉ. प्रवीण कुमार (36) पिता शांतिलाल मते ने शिकायत की थी कि उन्हें आरोपी अंशुमन त्रिपाठी निवासी कलिना मिलेट्री कैंप मथुरादास कालोनी (मुंबई) और अभिषेक चौरसिया महावीर नगर उज्जैन ने शेयर कारोबार में निवेश के लिए संपर्क किया था। आरोपियों ने उन्हें शेयर कारोबार में अच्छे मुनाफा का लालच देकर उनका पोर्ट फोलियो तैयार करने के लिए कहा। फिर पोर्ट फोलियो मैनेजमेंट सर्विस (पीएमएम) की जानकारी देकर 2 से 3 महीने में उनसे करीब 50 लाख रुपए वसूल लिए।

दोनों आरोपियों ने शेयर कारोबार में निवेश के नाम पर उनसे 18 लाख रुपए बैंक खातों में ट्रांसफर करवाए। साथ ही 32 लाख रुपए पोर्ट फोलियो तैयार करने व निवेश कर राशि दोगुनी करने के नाम पर ले लिए। काफी समय बाद भी रिटर्न नहीं दे सके तो राशि लौटाने के लिए कहा तो दोनों ने मना कर दिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here