Home मध्यप्रदेश In Morena, Miscreants Beat Up The Groom, The Girl Sitting With Him...

In Morena, Miscreants Beat Up The Groom, The Girl Sitting With Him Is Also Serious – Madhya Pradesh News

32
0

[ad_1]

In Morena, miscreants beat up the groom, the girl sitting with him is also serious

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


मुरैना जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लूट, डकैती और फायरिंग जैसी घटनाओं के बीच अब एक बारात पर हमले का मामला सामने आया है। जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

Trending Videos

ताजा मामला स्टेशन रोड थाना क्षेत्र का है, जहां दूल्हा अर्जुन वाल्मीकि अपनी बारात लेकर गंज रामपुर से धौलपुर, राजस्थान के लिए रवाना हुआ। इसी दौरान रास्ते में कुछ दबंगों ने बारात को घेरकर पथराव और मारपीट कर दी, जिससे दूल्हा और उसकी छोटी बहन रोशनी घायल हो गए। परिजन घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

जाम से नाराज होकर हुआ हमला

बताया जा रहा है कि जब गंज रामपुर से बारात निकली, तो रास्ते में जाम लग गया, जिससे कुछ स्थानीय युवक नाराज हो गए। इसी विवाद के चलते जब बारात अंबाह बायपास लालौर फाटक के पास पहुंची, तो हमलावरों ने घेराबंदी कर हमला कर दिया।

पुलिस ने बारात को रवाना किया, मामला बाद में दर्ज होगा

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए बारात को धौलपुर रवाना किया। दूल्हा अर्जुन वाल्मीकि ने स्टेशन रोड थाने में घटना की जानकारी दी और शादी संपन्न होने के बाद लौटकर मामला दर्ज कराने की बात कही। पुलिस ने आरोपियों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस घटना ने जिले में कानून व्यवस्था को लेकर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाश बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस इन पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here