Home मध्यप्रदेश Sadhu climbed on the statue of Vikrant Bhairav by placing his feet...

Sadhu climbed on the statue of Vikrant Bhairav by placing his feet on it – video goes viral | उज्जैन में विक्रांत भैरव की मूर्ति पर चढ़कर बनाई रील: वीडियो वायरल होने पर लात-घूंसों, डंडों से पीटाई; फिर फर्जी अघोरी ने मांगी माफी – Ujjain News

37
0

[ad_1]

उज्जैन में रील बनाने के लिए एक कथित अघोरी भगवान की प्रतिमा पर चढ़ गया। प्रतिमा के ऊपर बैठकर सिगरेट पीने लगा। इस घटना के बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में वह नाक रगड़कर माफी मांगता नजर आया।

.

ये घटना उज्जैन के चक्रतीर्थ श्मशान घाट स्थित विक्रांत भैरव मंदिर की है। इसका वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में दिख रहा है कि अघोरी भगवान विक्रांत भैरव की प्रतिमा के पास बैठा सिगरेट पी रहा है। उसने अपनी आंखों पर काला चश्मा लगा रखा है। सिर पर काली पगड़ी बांध रखी है और पैरों में घुंघरू भी बंधे हैं। वह उठकर भगवान की प्रतिमा के ऊपर बैठ जाता है और सिगरेट पीने लगता है।

लोगों ने आरोपी अघोरी को जमकर पीटा वीडियो सामने आने के बाद श्मशान में रहने वाले बाबा बम बम नाथ महाराज के शिष्यों ने आरोपी को पकड़ लिया। पहले डंडों से, फिर लात-घूंसों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान वह सड़क पर गिर पड़ा। लोगों में गुस्सा इस कदर था कि आरोपी को लगातार पीटते रहे।

बताया जा रहा है कि आरोपी अघोरी प्रयागराज महाकुंभ में भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा है।

बाबा बम बम नाथ के पैर पकड़कर माफी मांगी जमकर हुई पिटाई के बाद आरोपी अघोरी को अपनी गलती का अहसास हुआ। उसने श्मशान में रहने वाले बाबा बम बम नाथ के पैर पकड़कर माफी मांगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here