Home अजब गजब हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में जमकर हुई नकल, नूंह से सामने आया...

हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में जमकर हुई नकल, नूंह से सामने आया हैरान करने वाला Video

35
0

[ad_1]

नूंह में जमकर हुआ नकल का खेल।

Image Source : INDIA TV
नूंह में जमकर हुआ नकल का खेल।

हरियाणा में बोर्ड एग्जाम शुरू हो चुके हैं। इसके साथ ही नूंह में नकल माफिया का कार्यक्रम भी शुरू हो गया। कैमरे के सामने नकल हुई और लोगों में कोई डर नहीं दिखा। लोग यहां सेट पूछने के लिए छतों पर चढ़े हुए हैं और वो लगातार लोगों से पूछ रहे हैं कि सेट कौन सा है। वो पर्चियां डाल रहे हैं खिड़कियों पर चढ़े हुए हैं। जो तार लगाई गई थी स्कूल की वो काटकर अलग कर दी गई है। दीवार बनाई गई थी जिसको बकायदा तोड़ दिया गया है। खेतों में टमाटर की फसल  गायब हो गई। पूरे खेत को समतल कर दिया गया, पूरा खेत बर्बाद हो गया।

पेपर देने वालों से ज्यादा लोग स्कूल के बाहर

ये हरियाणा का नूंह जिला है। यहां के स्कूलों में नकल कराना गांव वालों ने अपना हक बना रखा है। नूंह में नकल को न बोलना मना हो गया है। यहां स्कूलों में पेपर देने से ज्यादा लोग स्कूल के बाहर हैं। स्कूल के अंदर नकल कराने के लिए कुछ भी कर जाने को तैयार हैं। स्कूल की छत पर दीवार खिड़की उपर नकल कराने के लिए खड़े लोगों को न कानून का डर है न ही वहां मौजूद पुलिस का खौफ है।

टीचर रिस्क नहीं लेते

नूंह के चौधरी मोहम्मद यासीन खान सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10वीं के मैथ्स पेपर्स का एग्जाम हो रहा है। बोर्ड एग्जाम के वक्त नूंह में एग्जाम कराना कितना मुश्किल है। नकल वाली भीड़ के सामने स्कूल प्रशासन कितना लाचार हो जाता है। नकल कराने पूरा का पूरा गांव आ जाता है। कोई टीचर रोकता है तो देख लेने की धमकी दी जाती है। ऐसे में कोई टीचर रिस्क नहीं लेते।

छतों व दीवारों पर चढ़कर नकल

नूंह में एग्जाम सेंटर पर नकल कराने वाले लोगों की भीड़ का जमघट लग रहा हैं। पर्चियां फेंकने वाले छतों व दीवारों पर चढ़कर नकल कराते नजर आ रहे हैं। केंद्रों पर तैनात दो से चार पुलिसकर्मी इनके सामने बेबस नजर आ रहे हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं के एग्जाम के पहले ही दिन 27 फरवरी को अंग्रेजी के पेपर में जमकर नकल चली। नूंह के टपकन के एग्जाम सेंटर से तो आधे घंटे के भीतर ही क्वेश्चन पेपर बाहर आ गया।

मोबाइल पर इग्लिंश का पेपर पहुंचा

नूंह में परीक्षा शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही लोगों के मोबाइल पर इग्लिंश का पेपर पहुंच गया। टपकन के एक केंद्र के पास विंडों के पास से 3 युवाओं ने क्वेश्चन पेपर का फोटों खींच लिया। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। पुलिस ने पेपर लीक मामले में 2 शिक्षक और 3 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि पुलिस वॉट्सऐप ग्रुप में पेपर शेयर करने वाले आरोपी की तलाश कर रही है।

एग्जाम सेंटर के बाहर पेपर सॉल्व किया

पेपर लीक के बाद आज 10वीं का मैथ्स पेपर हुआ। लेकिन आज भी नकल कराने वाले लोगों में कोई डर नहीं था। बाउंड्री वॉल पर चढ़कर नकल कराई जा रही थी। एग्जाम सेंटर के बाहर पेपर सॉल्व किया जा रहा था। नूंह के स्कूलों में एग्जाम के दौरान नकल कराने वाले स्कूल को चारों तरफ से घेर लेते हैं स्कूल के अंदर जितने बच्चे परीक्षा दे रहे होते हैं उनसे दोगुना लोग बाहर किताबों से पर्चियां बना रहे थे। पर्चियां सिर्फ युवक ही नहीं युवतियां भी बना रही थीं और नकल करा रही थीं। नूंह में लगभग हर स्कूल का एक जैसा हाल है हर स्कूल से एक जैसी तस्वीर देखने को मिल रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=Oy_KS4Uw8z8

ये भी पढ़ें- VIDEO: बेरहमी से पिटाई, बाल नोचा और दांतों से काटा…मां गिड़गिड़ाती रही लेकिन बेटी को नहीं आई दया

महाशिवरात्रि पर कुश्ती दंगल के बीच पहलवान को गोलियों से भूना, बेटे से कहा- तू अभी जा, तेरा नंबर बाद में आएगा


 



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here