Home मध्यप्रदेश Now secretary on contract in Administrative Reorganization Commission | प्रशासनिक पुनर्गठन आयोग...

Now secretary on contract in Administrative Reorganization Commission | प्रशासनिक पुनर्गठन आयोग में अब संविदा पर सचिव: अक्षय सिंह को रिटायरमेंट के बाद मिली जिम्मेदारी; पंकज जैन दिल्ली के लिए रिलीव – Bhopal News

33
0

[ad_1]

आईएएस डॉ पंकज जैन और रिटायर्ड आईएएस अक्षय कुमार सिंह।

राज्य शासन ने प्रशासनिक पुनर्गठन आयोग में रिटायर्ड आईएएस एस.एन. मिश्रा को सदस्य बनाए जाने के बाद अब संविदा पर आयोग के सचिव की नियुक्ति भी कर दी है। जनवरी में रिटायर हुए अपर सचिव स्तर के अधिकारी अक्षय कुमार सिंह को आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है। वह

.

संविदा पर आयोग के सचिव की नियुक्ति

प्रदेश में प्रशासनिक पुनर्गठन आयोग के सचिव की जिम्मेदारी पूर्व में जीएडी के अपर सचिव रहे अक्षय कुमार सिंह को सौंपी गई थी। इस बीच, सिंह जनवरी में रिटायर हो गए, जिसके बाद शासन ने उन्हें संविदा नियुक्ति के माध्यम से आयोग का सचिव नियुक्त किया। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

अब आयोग में एक रिटायर्ड एसीएस, एक रिटायर्ड कमिश्नर स्तर के अधिकारी सदस्य और अपर सचिव स्तर के रिटायर्ड आईएएस को सचिव नियुक्त किया गया है। बताया जा रहा है कि आयोग के दफ्तर में दस्तावेजी कार्य और अन्य जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए जल्द ही कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही, आयोग के लिए जल्द ही एक दफ्तर भी तय किया जाएगा, ताकि रिपोर्ट तैयार करने का कार्य सुचारू रूप से हो सके।

आयोग में अब सदस्यों का कोरम पूरा होने के बाद बैठकों का दौर तेज होगा और सरकार द्वारा तय समय सीमा में रिपोर्ट तैयार कर सौंपी जाएगी। गौरतलब है कि इसके पहले रिटायर्ड एसीएस मनोज श्रीवास्तव को आयोग का सदस्य बनाया गया था, जिन्हें 31 दिसम्बर को राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया था। इसके डेढ़ माह बाद एसएन मिश्रा को आयोग का सदस्य बनाया गया।

विशेष सहायक बने पंकज जैन रिलीव

दूसरी ओर डीओपीटी ने केंद्रीय खान मंत्री जी किशन रेड्‌डी का विशेष सहायक बनाए गए एमपी भवन विकास निगम के एमडी डॉ पंकज जैन को रिलीव कर दिया गया है। शासन ने जैन की सेवाएं भारत सरकार को सौंप दी हैं। खान मंत्रालय में डॉ जैन उपसचिव स्तर के अधिकारी के रूप में विशेष सहायक बतौर काम करेंगे।

सहायक प्राध्यापक एमपी भवन में बनीं ओएसडी

एक अन्य आदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया है जिसमें सरोजनी नायडू शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोपाल में पदस्थ अंग्रेजी की सहायक प्राध्यापक डॉ श्रीजा त्रिपाठी शर्मा की प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापना दिल्ली में की गई है। डॉ श्रीजा को दिल्ली में एमपी भवन में ओएसडी बनाया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here