Home मध्यप्रदेश The doctor’s high speed car rammed into the crowd | भीड़ में...

The doctor’s high speed car rammed into the crowd | भीड़ में घुसी डॉक्टर की तेज रफ्तार कार: बाइक और एक ठेले से टकराई; पास खेल रही बच्ची और एक महिला बाल-बाल बचे – Satna News

36
0

[ad_1]

मैहर जिले में एक डॉक्टर की तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी चार बाइक और एक चाय के ठेले में जा घुसी। जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान एक महिला और बच्ची दुर्घटना शिकार होते-होते बची। घटना सोमवार शाम, रीवा रोड स्थित माध्यंचल बैंक के सामने

.

अमरपाटन सिविल अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर शैलेश कुमार अपने घर से कार लेकर निकले थे। उनकी कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह सड़क पार करते समय नियंत्रण खो बैठे और गाड़ी वाहनों में जा घुसी। हादसे में सभी वाहन और ठेला बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के समय बाइक और ठेले के बीच खेल रही एक बच्ची और एक महिला बाल-बाल बच गईं।

यह घटना भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई, जहां आमतौर पर लोगों की आवाजाही बनी रहती है। अमरपाटन थाना प्रभारी के.पी. त्रिपाठी के अनुसार, अभी तक इस मामले में किसी की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here